Chhattisgarh Congress News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द होने के बाद लोकसभा ने उन्हें बंगला खाली करने के लिए नोटिस दिया. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी बीजेपी के पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करवाने की तैयारी में है. इसके लिए समीक्षा की जाएगी. इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने बड़ा बयान दिया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में बंगले पर सियासत शुरू हो गई है.


सरकार करेगी समीक्षा


दरअसल, कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी को बंगला खाली करने का जिस प्रकार से नोटिस जारी किया गया, इसे लेकर कांग्रेस पार्टी नाराज है. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर में बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस मामले में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भेदभाव नहीं किया, लेकिन जिस तरीके से केंद्र सरकार काम कर रही है, हमारी सरकार भी छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्रियों को आवंटित बंगलों की समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि जब हमारे नेताओं के बंगले खाली कराए जा रहे हैं, तो हम भी समीक्षा करेंगे.


Narayanpur News: नक्सलियों ने कर दी जनप्रतिनिधि की हत्या, पुलिस मुखबिरी के शक में ले ली दो ग्रामीणों की जान


बीजेपी के पूर्व मंत्रियों को खाली करना पड़ सकता है बंगला


बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 4 साल से बीजेपी के पूर्व मंत्री सरकारी बंगले में रह रहे हैं. इसमें पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे, बीजेपी के नेता नंदकुमार साय जैसे बड़े नेता का नाम शामिल है. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी लगभग सभी पूर्व मंत्रियों ने बतौर मंत्री रहते मिले बंगले को खाली कर दिया, लेकिन पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बंगला खाली नहीं किया. इसी बंगले की पीएचई मंत्री रुद्र कुमार गुरु को ये बंगला आवंटन हुआ. उस समय भी बंगला को लेकर हंगामा हुआ पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा.


सैलजा के बयान पर बीजेपी का जवाब 


बीजेपी के सीनियर नेता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि जिनको भी नियम के विरुद्ध बंगला आवंटन हुआ तो कार्रवाई होनी चाहिए. वैसे सरकार ने आवंटन किया तो सैलजा को जिसने गलत किया उन पर पहले कार्रवाई करना चाहिए. इसके अलावा राहुल गांधी को बंगला खाली करने के नोटिस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि लोकसभा सचिवालय प्रक्रिया को स्पादित कर रही है. कांग्रेस को विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया से आपत्ति है तो क्या किया जा सकता है. कांग्रेस को जनहित के मुद्दों की समझ नहीं है. केवल 2 शब्द पर राजनीति कर रहे हैं, एक अडानी और दूसरे राहुल गांधी हैं.