Priyanka Gandhi News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 13 अप्रैल दिन गुरुवार को सियासी पारा चढ़ने वाला है, क्योंकि चुनाव के ठीक कुछ महीने पहले बीजेपी कांग्रेस के दो दिग्गज नेता जगदलपुर शहर में एक साथ जुटने वाले हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह एक ही दिन बस्तर पहुंच रहे हैं. प्रियंका गांधी शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही चुनावी सभा को संबोधित करेगी, वही रमन सिंह अपने बस्तर प्रवास के पहले दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ शहर में होने वाले बीजेपी के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे .
नये साल में यह पहली बार है जब दो दिग्गज नेता एक शहर में एक ही दिन पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के पहली बार बस्तर प्रवास को देखते हुए प्रदेश के पूरे कैबिनेट मंत्री बस्तर में जुट रहे हैं. बतादे कि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यहां मौजूद रहेंगे. लगभग 1 से डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में प्रियंका गांधी लालबाग मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगी और सभा को संबोधित करेंगी. इसके लिए लाल बाग मैदान में विशाल डोम बनाया गया है. इस सभा में लगभग एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी चल रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खुद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और आबकारी मंत्री कवासी लखमा बीते 2 दिनों से तैयारी में जुटे हुए हैं.
'ऐतिहासिक होगा प्रियंका गांधी का बस्तर दौरा'
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी लगभग एक से डेढ़ घंटे तक जगदलपुर शहर में रहेंगी. वह ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी. उनके पहली बार बस्तर प्रवास को देखते हुए सप्ताह भर पहले से ही तैयारी की जा रही है. वही उनके बस्तर प्रवास के दौरान प्रदेश के पूरे कैबिनेट मंत्री यहां मौजूद रहेंगे साथ ही खुद मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूरे बस्तर संभाग से लगभग एक लाख लोगों को इस सभा में जुटाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.
इसमें बड़ी संख्या में महिला शामिल होंगी. उनके प्रवास को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने स्वागत से लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. गांधी परिवार के जितने भी सदस्य ने अब तक बस्तर दौरा किया है उन सभी की फोटो गैलरी भी डोम में लगाई गई है. मोहन मरकाम ने बताया कि इसी लालबाग के मैदान से प्रियंका गांधी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकने के साथ जोश भरेंगी.
पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
13 अप्रैल को ही बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बस्तर पहुंच रहे हैं. जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह 13 और 14 अप्रैल को बस्तर में मौजूद रहेंगे. वह यहां वॉल पेंटिंग का निरीक्षण करने के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ को तैयार करने के साथ उनमें अपने संबोधन से जोश भरेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक में बस्तर जिले के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर बीजेपी के द्वारा आयोजित संगोष्ठि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वह बीजेपी की सामाजिक न्याय सप्ताह के समापन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि बीजेपी ने अभी से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. लगातार बूथ स्तर पर कार्यकर्ता कांग्रेस की विफलता गिनाने के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धि गिना रहे हैं. रमन सिंह के दो दिवसीय बस्तर प्रवास से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा. रमन सिंह के द्वारा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओ में जोश भरने से निश्चित तौर पर आगामी चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: जगदलपुर में CM बघेल करेंगे ’मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ, जानें डिटेल