एक्सप्लोरर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी कल करेंगे इन दो बड़ी योजनाओं का उद्घाटन, रायपुर में जलेगी 'अमर जवान ज्योति'

Rahul Gandhi In Raipur: राहुल गांधी गुरुवार को रायपुर में सरकार की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करेंगे.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लिए 3 फरवरी बेहद खास है. राज्य सरकार की दो महत्वकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ होगा. इसका काफी समय से इंतजार हो रहा था. इसमें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय और राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ होगा. इसके लिए राज्य सरकार व्यापक तैयारी कर रहे है और योजना के शुभारंभ के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छत्तीसगढ़ आ रहे है.

राहुल गांधी इसके अलावा 2 और महत्वपूर्ण योजनाओं का आधारशिला रखेंगे. इसमें महाराष्ट्र के वर्धा की तर्ज पर नया रायपुर में गांधी ‘सेवाग्राम’ और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी जाएगी. इसके लिए रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में बड़े आयोजन की तैयारी की गई है. जहां 5 बड़े डोम बनाए गए है. इसमें एक मुख्य मंच के लिए और बाकी डोम में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस थीम पर साइंस कॉलेज में 3 से 5 फरवरी तक कार्यक्रम रखा गया है. पहले दिन गुरुवार को राहुल गांधी रायपुर आएंगे और इन योजनाओं की शुरुआत करेगें. 

दरअसल सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूरों के लिए लागू की जा रही ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को तीन किश्तों में प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. सांसद राहुल गांधी योजना के शुभारंभ के अवसर पर इस योजना के 3 लाख 55 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त के रुप में 2 हजार रुपए की राशि जारी करेंगे. अपको बता दें की इस योजना के लिए राज्य सरकार  बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

योजना के पात्र लाभार्थी
इसमें  ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी और पुरोहित जैसे पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र लोगों को लाभ मिलेगा. योजना के हितग्राहियों में बड़ा तबका अन्य पिछड़ा वर्ग में आता है. राज्य सरकार अन्य वर्गों को भी पात्रतानुसार योजना में शामिल कर सकेगी. इस योजना में ऐसे लोगों को पात्र बनाया गया है, जिनके पास आवासीय भूमि तो है, लेकिन कृषि भूमि नहीं है.

वर्धा की तर्ज पर रायपुर में सेवा ग्राम 
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यक्रम के दौरान नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम का भूमिपूजन भी करेंगे. इसके तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए वर्धा के सेवाग्राम आश्रम की तर्ज पर नवा रायपुर में ‘सेवाग्राम’ की स्थापना आधुनिक भारत के तीर्थ के रूप में की जाएगी. ‘सेवाग्राम’ गांधी जी के विचार, चिंतन दर्शन और गांधीवाद के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

सेवा ग्राम को ग्रामीण परिवेश में बनाया जाएगा. इसके लिए सेवा-ग्राम के निर्माण में मिट्टी, चूना, पत्थर जैसी प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करते हुए किया जाएगा. सेवाग्राम में गांधीवादी सिद्धांतों, ग्रामीण कला और शिल्प के केंद्र विकसित किए जाएंगे. यहां छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं को प्रोत्साहन साथ ही वहां वृद्धाश्रम तथा वंचितों के लिए स्कूल भी स्थापित किए जाएंगे. 

बता दें कि महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप नवा रायपुर में बनने वाले सेवा ग्राम में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और आत्मनिर्भर-ग्राम की कल्पना को साकार करने के लिए सभी प्रकार के कारीगरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. यह परियोजना गांधी-दर्शन को याद रखने और सीखने की प्रेरणा देगी. साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन की यादों और राष्ट्रीय इतिहास को भी इसके माध्यम से जीवंत रखा जा सकेगा.

छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की स्थापना
50 वर्षों से नई दिल्ली इंडिया गेट में जल रही अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय करने से नाराज चल रही कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना करेगी. इसके लिए लोकसभा सांसद राहुल गांधी रायपुर से लगे माना के छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखेंगे. जहां शहीदों के सम्मान में स्थापित की जा रही ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ अनवरत प्रज्जवलित रहेगी.

सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ के जिन सपूतों ने वर्दीधारी सेवाओं में जाकर देश के लिये प्राण न्यौच्छावर किये, साथ ही छत्तीसगढ़ में देश भर के जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी उनकी शहादत का सम्मान हम ’छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ के माध्यम से करेंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति में शहीदों की नामावली सूची की दीवार, मेमोरियल टावर एवं वीवीआइपी मंच भी तैयार किया जाएगा.

मेमोरियल टावर की स्थापना अर्धचंद्राकार दीवार पर होगी
शहीदों की नामावली सूची की दीवार का निर्माण ब्राउन मार्बल से एवं शहीदों के नाम को उसी मार्बल में खुदाई कराकर लिखा जाएगा. यह दीवार लगभग 25 फीट ऊंची एवं लगभग 100 फीट की लंबाई के अर्धचंद्राकार रूप में रहेगी इस दीवार की मोटाई 3 फीट होगी. मेमोरियल टावर की स्थापना अर्धचंद्राकार दीवार के सामने बलुआ पत्थर ब्राउन व्हाइट मार्बल ग्रेनाइट से की जाएगी.  इसके शीर्ष में स्मृति चिन्ह का निर्माण कराया जाएगा. मेमोरियल टावर के सामने आधार पर राइफल एवं हेलमेट प्रतीक चिन्ह के रूप में रहेगा. इसी प्रतीक चिन्ह के सामने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होगी जो भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से ईंधन सप्लाई द्वारा 24 घंटे प्रज्वलित होगी.  

मेमोरियल टावर के ठीक सामने किलानुमा दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा. इस भवन के सामने 16 बिगुलरों के खड़े होने के लिए 16 गुंबदों का निर्माण कराया जाएगा. इस भवन के प्रथम तल पर शहीदों की चित्र प्रदर्शनी एवं द्वितीय तल पर शस्त्र प्रदर्शनी रखी जाएगी. इस इकाई में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पुलिस स्मृति दिवस के दौरान सम्मिलित शहीदों के परिजनों के ठहरने हेतु सर्व सुविधा युक्त मेस एवं आवासीय कमरों का निर्माण कराया जाएगा. 

राजीव गांधी युवा मितान क्लब का शुभारंभ होगा
इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के युवाओं को जोड़ने के लिए. 3 फरवरी को राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना गठन करने का निर्णय लिया है. इससे युवाओं को संगठित कर उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में किया जाएगा. युवा इस क्लब में शामिल होकर रचनात्मक कार्यों से जुड़ सके. इसके तहत प्रदेश में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. प्रत्येक क्लब में 20 से लेकर 40 तक युवा शामिल होंगे. जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच हो. इन क्लबों को वर्षभर में एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी.

राजीव गांधी युवा मितान क्लब के युवा सांस्कृतिक और खेलकूद की गतिविधियों के साथ राज्य के विकास में योगदान देंगे. युवा मितान क्लब योजना के संचालन के लिए राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समिति गठित की गयी है. राहुल गांधी अपने एक दिसवीय छत्तीसगढ़ दौरे पर इस योजना का भी शुभारंभ करेंगे. वहीं इस अवसर पर साईंस कॉलेज मैदान में थीम आधारित विकास प्रदर्शनी 03 से 05 फरवरी तक लगाई गयी है.

4-5 फरवरी को संगोष्ठी-परिचर्चा का भी आयोजन 
प्रदर्शनी में गोधन न्याय योजना से जुड़ी विभिन्न आय मूलक गतिविधियों, आजीविका मिशन की गतिविधियों, बस्तर संभाग की विशिष्ट पहचान और उपलब्धियों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा. तीन से पांच फरवरी तक आयोजित होने वाले इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की विचारधारा, युवाओं के योगदान, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर, शहीदों को नमन जैसे विषयों पर संगोष्ठी-परिचर्चा का आयोजन भी किया जाएगा. प्रदर्शनी स्थल पर थीम आधारित डोम लगाए गए हैं. जिसमें निर्धारित विषय वस्तु का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बस पलटी, तीन घायल, पुलिस ने ड्राईवर के खिलाफ किया मामला दर्ज

Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ में 7 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, जारी हुई अधिसूचना

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Manipur Violence: मणिपुर में भड़की हिंसा! अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, NPP ने सरकार से वापस लिया समर्थन | जानें बड़े अपडेट
मणिपुर में भड़की हिंसा! अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, NPP ने सरकार से वापस लिया समर्थन | जानें बड़े अपडेट
संजय राउत ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर CM योगी पर दिया विवादित बयान, बताया 'जोकर'
संजय राउत ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर CM योगी पर दिया विवादित बयान, बताया 'जोकर'
कभी अकाउंट में बचे थे सिर्फ 556 रुपये, आज एक्टिंग के दम पर लाखों कमाता है ये एक्टर, जानें नेटवर्थ
कभी अकाउंट में थे सिर्फ 556 रुपये, आज एक्टिंग से लाखों कमाता है ये एक्टर
IND vs PAK: पाकिस्तानी पत्रकार ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर US में पूछा सवाल, भारत को घेरने की कोशिश में हुई फजीहत
पाकिस्तानी पत्रकार ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर US में पूछा सवाल, करवाई अपनी ही बेइज्जती
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Eknath Shinde Exclusive: 'मैं गद्दार...तो उद्धव कौन?' वोटिंग से ठीक पहले शिंदे का विस्फोटक इंटरव्यूSandeep Chaudhary: 'बंटेंगे तो कटेंगे' से बिगड़ा बीजेपी का खेल? देश के बड़े पत्रकारों का विश्लेषणKailash Gahlot News: Kejriwal का साथ छोड़ा...AAP की एकता पर गहलोत का हथौड़ा? | Delhi PoliticsMahadangal with Chitra Tripathi: योगी के नारे पर डटे हैं या बंटे हैं? | Mahayuti | Maharashtra | ABP

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Manipur Violence: मणिपुर में भड़की हिंसा! अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, NPP ने सरकार से वापस लिया समर्थन | जानें बड़े अपडेट
मणिपुर में भड़की हिंसा! अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, NPP ने सरकार से वापस लिया समर्थन | जानें बड़े अपडेट
संजय राउत ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर CM योगी पर दिया विवादित बयान, बताया 'जोकर'
संजय राउत ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर CM योगी पर दिया विवादित बयान, बताया 'जोकर'
कभी अकाउंट में बचे थे सिर्फ 556 रुपये, आज एक्टिंग के दम पर लाखों कमाता है ये एक्टर, जानें नेटवर्थ
कभी अकाउंट में थे सिर्फ 556 रुपये, आज एक्टिंग से लाखों कमाता है ये एक्टर
IND vs PAK: पाकिस्तानी पत्रकार ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर US में पूछा सवाल, भारत को घेरने की कोशिश में हुई फजीहत
पाकिस्तानी पत्रकार ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर US में पूछा सवाल, करवाई अपनी ही बेइज्जती
सऊदी अरब ने 2024 में 100 से ज्यादा विदेशियों को दी सजा-ए-मौत! जानें किन गुनाहों के लिए फांसी पर लटकाया
सऊदी अरब ने 2024 में 100 से ज्यादा विदेशियों को दी सजा-ए-मौत! जानें किन गुनाहों के लिए फांसी पर लटकाया
दूल्हे को हो रही थी देरी तो रेलवे ने उठाया अनोखा कदम! लोग जमकर कर रहे तारीफ
दूल्हे को हो रही थी देरी तो रेलवे ने उठाया अनोखा कदम! लोग जमकर कर रहे तारीफ
नाइजीरिया से ब्राजील के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल
नाइजीरिया से ब्राजील के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल
Jharkhand Election 2024: जेएमएम-कांग्रेस की शिकायत पर EC का बड़ा एक्शन! BJP के विज्ञापन को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, दिए हटाने के निर्देश
जेएमएम-कांग्रेस की शिकायत पर EC का बड़ा एक्शन! BJP के विज्ञापन को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, दिए हटाने के निर्देश
Embed widget