Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी आड़े हाथों लिया है. राजीव शुक्ला ने कहा कि वह तो अभी नए-नए कृषि मंत्री बने हैं, उन्हें देश के कृषि के इतिहास के बारे में कुछ नहीं पता. राजीव शुक्ला ने साथ ही तंज करते हुए कहा कि 'इनके हिसाब से जो देश में हुआ है वह साल 2014 के बाद ही हुआ है.''


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा, ''शिवराज जी नए नए कृषि मंत्री बने हैं. अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं. उन्हें ज्यादा तो पता नहीं है. उन्हें ना तो भारत की कृषि का इतिहास पता है. और मध्य प्रदेश में सीएम रहे. उन्हें जो लिखकर दिया जाता है वह बोल देते हैं.''






हरित क्रांति कौन लेकर आया- राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला ने आगे कहा, ''देश में हरित क्रांति कौन लेकर आया ? अमेरिकी राष्ट्रपति को इंदिरा गांधी ने दो-टूक सुनाया था. उसके बाद जिस तरह से भारत ने अपनी नीति बदली और हरित क्रांति लाई उसकी वजह से आज देश गेहूं का एक्सपोर्ट कर रहा है. यह इंदिरा गांधी की वजह से हुआ. नेहरू जी ने भी इस दिशा में काम किया है. बिना कुछ जाने कृषि मंत्री का इस तरह से बोलना सरासर गलत है.'' राजीव शुक्ला ने कहा, '' इनके हिसाब से सब कुछ 2014 के बाद ही हुआ. अटल जी ने भी कुछ नहीं किया था? छह साल वह भी पीएम रहे, कभी उनकी तारीफ नहीं करते, ये तो ऐसे हैं कि पिछले वाले पीएम को मानते ही नहीं हैं जो हैं हम ही हैं.''


शिवराज ने संसद में कही थी यह बात
बता दें कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस के हमलों का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने संसद में कहा था कि किसान विरोध कांग्रेस के डीएनए में ही है. शिवराज ने कहा, ''कांग्रेस के DNA में किसान विरोध है. कांग्रेस की प्राथमिकताएं प्रारंभ से ही गलत रहीं. स्व. जवाहरलाल नेहरू जी 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और तब देश को अमेरिका से आया सड़ा हुआ लाल गेहूं खाने को विवश होना पड़ता था.''


ये भी पढ़ें- बस्तर पहुंचे CM विष्णुदेव साय, प्रदेशवासियों के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, महतारी ऐप का किया लॉन्च