(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिमाचल की अपनी ही पार्टी की सरकार पर भड़के टीएस सिंहदेव, बोले- 'अल्पसंख्यकों की दुकानों के सामने...'
TS Singh Deo News: कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने हिमाचल सरकार प्रदेश सरकार के उस आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें दुकानों के बाहर नेम लगाने का आदेश दिया गया है.
TS Singh Deo Latest News: दिग्गज कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार (25 सितंबर) को मीडिया से बात करते हुए अपनी ही पार्टी के फैसले पर कड़ी प्रतक्रिया व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह 'सुक्खू' सरकार पर सवाल उठाया है.
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने भी दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं. इस सवाल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हिमाचल सरकार के इस फैसले से मैं सहमत नहीं हूं.
Raipur, Chhattisgarh: T.S. Singh Deo, former Deputy CM of Chhattisgarh, commented on the Himachal government's decision for shopkeepers and hotel owners to install name plates: "I do not agree with the Himachal government’s decision. I saw a video on social media showing crosses… pic.twitter.com/PriRrOQKnd
— IANS (@ians_india) September 25, 2024
हिमाचल सरकार पर साधा निशाना
टीएस सिंहदेव ने आगे कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें अल्पसंख्यकों की दुकानों के सामने कुछ लोग क्रॉस लगा रहे हैं कि इनका हमें बहिष्कार करना है, ये बहुत ही निंदनीय है. अगर हिमाचल की सरकार ऐसा कर रही है, तो वो सरकार में रहने लायक हैं कि नहीं उस पर प्रश्नचिन्ह है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जरिये दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के निर्देश के सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब उनके (बीजेपी) के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो वे फिर अपने उसी बात पर वापस आ गए कि हिंदू-मुसलमान का माहौल बनाओ.
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
टीएस सिंहदेव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी दो सीट से 330 सीट तक हिंदू- मुसलमान और बाबरी मस्जिद करके पहुंची है. उनको लगता है कि सत्ता में पहुंचने का उनके पास यही एक फार्मूला बचा रह गया है."
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए टीएस सिंहदेव ने आगे कहा, "उन्होंने (बीजेपी) काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य निर्माण कराकर देख लिया, अयोध्या में राम मंदिर बनाकर देख लिया, लेकिन यह सब धार्मिक कार्य करने के बाद भी उनको विश्वास नहीं है कि वो इसके बल पर सत्ता में आ सकते हैं."
'अल्पसंख्यक वर्सेस बहुसंख्यक'
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी जब तक हिंदू- मुस्लिम नहीं करेगी, तब तक सत्ता में नहीं आ सकते." उन्होंने आगे कहा कि अगर आप बीजेपी के रीजनल नेतृत्व को देखेंगे तो वो हर जगह अल्पसंख्यक वर्सेस बहुसंख्यक की तरफ जा रहे हैं. उसमें मुसलमान, ईसाई और अन्य समाज के लोग भी हैं. इसको लेकर बीजेपी की साफ रणनीति दिख रही है.
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मामले पर पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान, 'यह सिर्फ आस्था का...'