Chhattisgarh News: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना का जमकर विरोध किया जा रहा है. देश भर के डॉक्टरों समेत विभिन्न संगठनों में भारी आक्रोश है. कई राज्यों में डॉक्टरों ने हड़ताल का आह्वान किया है. डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है.


आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वीभत्स घटना पर नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जनता की प्रतिक्रिया स्वाभाविक है.


टीएस सिंह देव ने सलाह दी है कि पीड़िता को इंसाफ दिलाना और पीड़ित परिवार की देखभाल करना प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना पर हो रही राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. टीएस सिंहदेव ने कहा, "दुर्भाग्य से हम ऐसी घटनाओं में राजनीति करने से नहीं चूकते.


अगर ऐसा ही चलता रहा तो मामले की जांच की मांग करने के बजाय ऐसी घटनाओं के कारण मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगना एक चलन बन जाएगा. अगर जांच में कोई ढिलाई बरती जाती है तो ये आपत्तिजनक है."


कोलकाता रेप और हत्या की घटना पर क्या बोले टीएस सिंहदेव?


उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के घोषणापत्र का हवाला दिया. कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल था कि वकीलों, पत्रकारों और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग से प्रावधान होने चाहिए. गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में थ 8-9 अगस्त की दरमियानी रात जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना हुई थी.


सुबह चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न हालत में महिला डॉक्टर का शव मिला. मृतिका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और ट्रेनी डॉक्टर थी. देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Bastar: डिप्टी CM विजय शर्मा ने नक्सलियों के गढ़ में लगाई चौपाल, सरेंडर कर चुकी महिला नक्सलियों से बंधवाई राखी