Rajasthan News: सीएम गहलोत के दौरे पर सर्किट हाउस के बाहर कांग्रेस नेता और पुलिस कर्मचारी भिड़े, वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे के बीच पुलिस द्वारा गाड़ी रोके जाने के बाद कांग्रेसी नेता और पुलिस के जवान आपस में भिड़ गए बोलचाल के बाद एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने से भी नहीं चूके.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट पर हैं. सर्किट हाउस के पास वाली एक रोड का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. सीएम गहलोत के दौरे को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. सर्किट हाउस के पास वाली रोड को बंद किया गया है ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है लेकिन फलोदी कांग्रेस के नेता महेश व्यास सर्किट हाउस की ओर जा रहे थे तभी पुलिस ने गाड़ी आगे जाने से रोका तो इस पर कांग्रेसी नेता व पुलिस के जवान आपस में भिड़ गए बोलचाल के बाद एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने से भी नहीं चूके नेता और पुलिस के बीच चल रही जुबानी जंग वीडियो में कैद हो गई.
फलोदी सीट से हार चुके हैं चुनाव
पुलिस द्वारा गाड़ी रोके जाने के बाद कांग्रेसी नेता और पुलिस के जवान आपस में भिड़ गए बोलचाल के बाद एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने से भी नहीं चूके. नेता और पुलिस के बीच चल रही जुबानी जंग वीडियो कैमरे में कैद हो गया.
कांग्रेस नेता महेश व्यास ने फलोदी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आज सीएम गहलोत के जोधपुर दौरे के बीच विधायक महेश व्यास मिलने के लिए जा रहे थे उसी दौरान सर्किट हाउस के पास वाली रोड जो की सुरक्षा और ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण बंद की गई थी. वहां नेताजी को रोक दिया गया और दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा गया जिस पर नेताजी बिफर पड़े और बोले यहां से जो दूसरी गाड़ी निकली है तो मेरी गाड़ी क्यों नहीं निकल सकती इस बात को लेकर नाके पर मौजूद पुलिस के जवान और सब इंस्पेक्टर गिरधारी लाल के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. बात इतने तक ही नहीं रुकी बात गाली गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गई आखिरकार नेताजी को दूसरी तरफ जाना पड़ा पुलिस सब इंस्पेक्टर को देख लेने की धमकी भी दी.
नेता और पुलिस ने लगाया एक दूसरे पर आरोप
फलोदी कांग्रेस के नेता महेश व्यास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चौराहे पर मौजूद खड़े पुलिस के कर्मचारी बदतमीजी से बात कर रहे थे. इन लोगों को बोलने की तमीज नहीं है मेरी गाड़ी को जाने के लिए मना किया जा रहा है वहीं इसी सड़क से दूसरी गाड़ी निकल रही थी. नाके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी व सब इंस्पेक्टर गिरधारी लाल ने बताया कि इस सड़क को बंद किया गया है इनको इस सड़क से जाने नहीं दिया गया तो यह गुस्सा हो रहे हैं और बदतमीजी कर रहे हैं आखिरकार समझाया इसके बाद नेताजी देख लेने का बोलते हुए चले गए.
यह भी पढ़ें-