Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा सीटें कई बार राज्य की निर्णायक सीटें साबित हुई हैं. यही कारण है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस से लेकर बीजेपी नेता तक इस संभाग को जीतने का हर संभव प्रयास करते हैं. सूबे में विधानसभा चुनाव नज़दीक है. इसलिए अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी सचिव चंदन यादव दो दिवसीय प्रवास पर संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचे हैं. सरगुजा आगमन पर उनका कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया, दोनों नेता विधायकों और ज़िला अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक लिए और फिर दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किए.


आपसी मतभेद पर क्या बोले प्रभारी सचिव?


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और सचिव एंव छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव रविवार को देर शाम अम्बिकापुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. स्वागत के बाद दोनों नेताओं ने कांग्रेस नेताओं से बंद कमरे चर्चा किया. ज़िले और संभाग में चल रही संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की. उसके बाद आगामी चुनाव के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोलते हुए अपने जनाधार का आकलन किया. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए मरकाम ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार आम जनों को केंद्र में रखकर विकास की रूपरेखा तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के पहले आम जनों तक ये बात लेकर जाएंगें कि कांग्रेस सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए काम कर रही है.


उन्होंने ये दावा किया है कि 2023 में फिर बड़ी बहुमत से सरकार बनेगी. लेकिन कांग्रेस में गुटबाज़ी को देखकर मरकाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि आपसी मतभेद भूलकर पार्टी और संगठन के लिए काम करें. कमोबेश चंदन यादव ने भी संगठन को मज़बूत बनाने के लिए आपसी मतभेद भूलने की बात कही. बंद कमरे की चर्चा के दौरान चंदन यादव ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि जो कमियां रह गई है. आगामी दिनों में उनको दूर किया जाएगा. 


जीत के लिए बनाई गई नई रणनीति


मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मिशन 2023 विधानसभा और मिशन 2024 चुनाव लोकसभा को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं. संगठन में व्यापक रूप से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी क्रम में आज सरगुजा संभाग के सभी 14 विधानसभा और सभी ज़िलो के ज़िला अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष के साथ एक ज़रूरी बैठक रखी गई है. जिसमें सरकार और संगठन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी, अम्बिकापुर के स्थानीय राजीव भवन में आयोजित इस बैठक में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को किस तरह मज़बूत किया जाए इस पर रणनीति तैयार की जाएगी. जिसके साथ ही अगले महीने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा जाएगा. 


इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में उनको इस बात के लिए बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जाएगा कि बूथ लेवल पर हम कैसे और बेहतर कर सकें. बहरहाल कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव की नज़दीकियों को देखते हुए मैदानी कसरत तो शुरू कर दी है. पर ये देखना दिलचस्प होगा कि सरगुजा कि जिन 14 सीटों पर उनका क़ब्ज़ा है बरकरार रहेगा या नहीं.


ये भी पढ़ें - Chhattisgarh: महिला नक्सली और 8 लाख का इनामी मड़कम एर्रा एनकाउंटर में ढेर, कई बड़े हमले में थे शामिल