(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress Plenary Session: कांग्रेस महाधिवेशन में महात्मा गांधी के बराबर लगी राहुल गांधी की तस्वीर, क्या हैं इसके मायने?
Raipur Congress Meeting: इस अधिवेशन का डेकोरेशन खास अंदाज में किया गया है. मुख्य मंच से लेकर मुख्य मंच के एंट्री गेट तक कांग्रेस के अब तक के बड़े नेताओं की तस्वीर लगाई गई है.
Congress National Convention 2023 in Raipur: कांग्रेस के महाधिवेशन का रायपुर (Congress Raipur convention) में आगाज हो चुका है. इस महाधिवेशन की एक तस्वीर चर्चाओं में है. इसमें भारत छोड़ो (Bharat Chodo) से भारत जोड़ो (Bharat Jodo) तक कैप्शन के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर अगल बगल लगाई है. ये तस्वीर मुख्य पंडाल के एंट्री गेट में लगाया गया है. ये सबको आकर्षित कर रही है.
महात्मा गांधी व राहुल गांधी की तस्वीर साथ-साथ
दरअसल, इस अधिवेशन का डेकोरेशन खास अंदाज में किया गया है. मुख्य मंच से लेकर मुख्य मंच के एंट्री गेट तक कांग्रेस के अब तक के बड़े नेताओं की तस्वीर लगाई गई है. इसमें सबसे आकर्षक ये मुख्य पंडाल की सजावट की थीम है. इसमें लिखा गया है कि भारत छोड़ो से भारत जोड़ो तक. इसके अगल-बगल दो बड़ी तस्वीर लगाई गई है. भारत छोड़ो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है और भारत जोड़ो में राहुल गांधी की तस्वीर है. इस तस्वीर के साथ भारत छोड़ो की तरफ आजादी की लड़ाई को तस्वीर लगाई गई है. दूसरी तरफ राहुल गांधी के भारत जोड़ो की अलग-अलग तस्वीर लगाई है.
पहले सीडब्ल्यूसी को लेकर हुआ बड़ा फैसला
अधिवेशन के पहले दिन बैठकों का दौर चला. सबसे पहले कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई है. इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की. इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव को लेकर हुआ. कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी ने सीडब्ल्यूसी के मेंबर के चयन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया है. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीडब्ल्यूसी के मेंबर चुन सकते हैं. वहीं, इसके बाद शाम को कांग्रेस के सब्जेक्ट कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में महाधिवेशन के मुद्दों पर चर्चा हुई है और एजेंडे तय किए गए.
रायपुर में लगा कांग्रेसियों का महाकुंभ
गौरतलब है कि 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. इसके लिए रायपुर के राज्योत्सव स्थल में 100 एकड़ जमीन में पूरी तैयारी की गई है. इसके लिए बड़े-बड़े 10 डोम लगाए गए है. यहां पर महा अधिवेशन का मुख्य मंच बहुत ही भव्य बनाया गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले कांग्रेसियों को इतनी भव्यता की उम्मीद नहीं रही होगी, क्योंकि रायपुर एयरपोर्ट से अधिवेशन स्थल तक ढोल नगाड़े से नेताओं का स्वागत किया जा रहा है. बड़े ग्राउंड में एंट्री के लिए सबकी अलग-अलग व्यवस्था है. इस अधिवेशन को कांग्रेस का महाकुंभ माना जा रहा है, क्योंकि देशभर से 10 हजार से अधिक कांग्रेस नेता एक जगह जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः WATCH: आसमान से फूलों की बारिश, जमीन पर बिछे गुलाब, प्रियंका गांधी वाड्रा का छत्तीसगढ़ में भव्य स्वागत