Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: जब नेता एसी कमरे और एसी गाड़ी से उतर कर सड़क पर आम लोगों के साथ दिखने लगे. तो समझ जाइए कि चुनाव नज़दीक है. ऐसा ही इन दिनों छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है. नेता हाट बाज़ार, नुक्कड़ सभा और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में रोज नजर आने लगे हैं. इसी बीच नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग का सिससिला भी तेज हो गया है. ज़िले के सोनहत-भरतपुर से पूर्व और वर्तमान विधायक बिजली और विकास की सियासत के बलबूते एक दूसरे पर जुबानी वार कर रहे हैं.


गाड़ी की हेडलाइट में सभा करना मजबूरी? 
भरतपुर-सोनहत की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले क्षेत्र की समस्याओं पर आयोजित नुक्कड़ सभा में गई हुई थीं. वहां उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार ने चुनाव जीतने के पहले वादा किया था कि बिजली बिल हॉफ करेंगे. लेकिन आज हर घर में बिजली का बिल लोगों के लिए परेशानी का कारण बना है. लगातार हर घर से शिकायतें आ रही हैं कि बहुत ज्यादा बिजली बिल आ रहा है. इसलिए हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि आपने बिजली बिल तो हॉफ नहीं किया. लेकिन कहीं-कहीं बिजली साफ हो गई है.


पावले ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक लगातार भूमिपूजन कर करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. फिर भी स्थिति ये है कि हम लोगों को गाड़ी का हेड लाइट जलाकर नुक्कड़ सभा करनी पड़ रही है. ऐसे में करोड़ों की सौगात जा कहां रही है. अंत में पूर्व विधायक ने विधायक से पूछा कि आप आप सौगात अपने लिए लाते हैं या अपने कार्यकर्ताओं के लिए या जनता के लिए लाते हैं. उन्होंने कहा कि आज तक किसी गांव में बिजली तक नहीं पहुंची है.


पूर्व विधायक को चश्मा देना चाहते हैं विधायक


बीजेपी के पूर्व विधायक चंपा देवी पावले के आरोपों पर विधायक कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पावले पांच साल विधायक रही हैं, एक भी गांव में दुर्गा पंडाल नहीं बना पाईं. धान खरीदी केंद्र लगा नहीं सकी हैं. एक भी जाति प्रमाण पत्र केंद्र बनवा नहीं पाईं. अब 36 गांव में बिजली लग रही थी. उसको लाइट नहीं दिख रही है. वैसे ही पांच साल से उनकी सरकार नहीं है. तो गलत आरोप तो लगाएंगे ही. इनके पास कुछ बचा ही नहीं है. विधायक ने कहा, ''मैं उनको डबल चश्मा का पॉवर देना चाहता हूं. जिसको विकास नहीं दिखाई दे रहा होगा. सड़क देखना चाहते होंगे तो सड़क दिखा दूंगा. तहसील देखना चाहते होंगे तहसील दिखा दूंगा. जिला देखना चाहते होंगे तो जिला दिखा दूंगा. देवगुड़ी देखना चाहते होंगे तो देवगुडी दिखा दूंगा. पुलिया देखना चाहते हैं पुलिया दिखा दूंगा. समाज का भवन देखना चाहते हैं भवन दिखा दूंगा. जो अंधे हो गए हैं जिसको दिखाई ही नहीं देता है, उन बीजेपी नेताओं को मैं डबल पॉवर का चश्मा देना चाहता हूं.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh: सस्पेंड IAS समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को कोर्ट से झटका, 12 दिन के लिए जेल भेजा