Chhattisgarh News: बलरामपुर-रामानुजगंज- नेताओ की जुबानी जंग और बदजुबानी की खबरें इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल कल छत्तीसगढ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने और रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर एसपी पर तीखा हमला किया था. जिसके बाद आज विधायक बृहस्पति सिंह ने रामविचार नेताम पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें गुंडागर्दी वाली आदत छोड़ देनी चाहिए.
विधायक ने किया पलटवार
कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि "माननीय रामविचार नेताम जी राज्यसभा सदस्य ने अपना आपा खो दिया है. बलरामपुर के कलेक्टर और एसपी को गुलाम कह कर जूते की माला पहनाने की बात करके रामविचार नेताम ने देश की सबसी बड़ी पंचायत उच्च सदन राज्यसभा की मर्यादा को तार-तार किया है."
'माफी मांगें सांसद'
इतना ही नहीं विधायक ने ये भी कहा "माननीय नेताम जी को तत्काल कलेक्टर एसपी के साथ ही आम जनों से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और अपनी पुरानी गुंडागर्दी वाली आदत छोड़ देनी चाहिए. उन्हें अपनी पुरानी आदतों का पुनरावृति नहीं करनी चाहिए." आखिर में बृहस्पति सिंह ने आम लोगों से कहा है "माननीय नेताम जी ने कलेक्टर एसपी को क्या कहा वीडियो ध्यान से देखें."
रामविचार नेताम ने कही थी ये बात
नेताम ने कहा, ''जिस तरह विधायक के इशारे में बीजेपी के कार्यकर्ताओ पर फर्जी अपराध पंजीबद्ध कराया जा रहा है. जिसकी शिकायत हमारे द्वारा ऊपर तक किया गया है, जहां अनुसूचित जनजाति आयोग ने नोटिस भी जारी किया है.'' नेताम ने आगे कहा कि कलेक्टर-एसपी अगर इस तरह से काम करेंगे. तो जनता का उनपर विश्वास कैसे रहेगा. जनता के साथ न्याय कैसे करेंगे जबकि प्रशासनिक दृष्टि से यह सबसे बड़ा पद है.
विधायक को कहा था 'लंगूर'
रामविचार नेताम ने कहा, "जिला का कलेक्टर और एसपी गुलाम बनकर काम करे तो ये बर्दास्त के बाहर है और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें जूता की माला भी पहनाया जाएगा." नेताम ने जिले के विधायक बृहस्पति सिंह को लंगूर तक कह दिया था. उन्होंने कहा कि विधायक लंगूर की तरह हैं और भूपेश बघेल कैसे खुश रहें, उसके लिए बीच बीच में अपना चेहरा दिखाते रहते हैं और कुछ न कुछ, इधर उधर नाच करते रहते हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसे लंगूरों से भूपेश बघेल को यही आगाह करूँगा कि ऐसे लंगूरों से सावधान रहें.
ये भी पढ़ें