एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh: कांग्रेस की विधायक ने मंगलसूत्र उतार कर RTO ऑफिस की टेबल पर रखा, कहा- 'इसे बेचकर...'
Congress MLA Channi Sahu: खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने आरटीओ ऑफिस में फाइन भरने की जगह अपना मंगलसूत्र आरटीओ ऑफिसर की टेबल पर रख दिया और कहा कि इससे चालान निपटा लो.
Rajnandgaon, Chhattisgarh: हमेशा चर्चाओं में रहने वालीं खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार छन्नी साहू ने अपना मंगलसूत्र उतार कर आरटीओ दफ्तर में रख दिया और आरटीओ ऑफिसर से कहा कि मेरा मंगलसूत्र बेचकर आप लोग फाइन भर लीजिए और बचा हुआ पैसा मुझे लौटा देना.
दरअसल दुर्ग परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम पॉइंट लगाकर ओवरलोड गाड़ियों पर चालान काटने की कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान टीम ने राजनांदगांव से गैंदाटोला जा रहे मालवाहक टाटा 207 को रोका और जांच की. अफसरों के मुताबिक जांच में पाया गया कि मालवाहक में क्षमता से अधिक दो टन धान का परिवहन किया जा रहा था. इस पर उड़नदस्ता टीम ने चालानी कार्रवाई की और उसे जब्त कर राजनांदगांव आरटीओ ऑफिस में खड़ा कर दिया.
छन्नी साहू ने आरटीओ ऑफिस में उतारा अपना मंगलसूत्र
सूत्रों के मुताबिक गाड़ी का मालिक कांग्रेस विधायक छन्नी साहू का बहनोई है. विधायक छन्नी साहू एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने सिंघोला गई हुई थीं. इस दौरान उन्हें वाहन जब्त होने की सूचना मिली और उन्होंने अधिकारियों को फोन कर वाहन को छोड़ने की बात कही. लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए वाहन न छोड़ पाने की बात कह दी. तो विधायक सीधे आरटीओ कार्यालय पहुंच गई. इस दौरान अधिकारियों से जमकर बहस हुई. अंत में विधायक छन्नी साहू ने अपने गले में पहने हुए सोने के मंगलसूत्र को उतारकर अधिकारी की टेबल पर रख दिया और कहा कि इसे बेचकर चालान की राशि जमा कर लो और बचे हुए पैसे मुझे लौट देना.
कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने बताया कि मैंने अधिकारी को फोन पर गाड़ी छोड़ने के लिए कहा, दो घण्टे बाद मैंने फिर से कॉल किया लेकिन अधिकारी ने गाड़ी नहीं छोड़ी. उसके बाद मैं आरटीओ ऑफिस पहुंची और बात की तो मुझे कहा गया कि चालान जमा करने पर ही गाड़ी छोड़ी जाएगी. नगद पैसा नहीं होने के कारण मैंने अपना मंगलसूत्र निकाल कर दे दिया और कहा कि इसे बेचकर चालान पटा देना और बाकी रुपये मुझे वापस कर देना.
बता दें कि खुज्जी विधायक छन्नी साहू लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिनों ही सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार नगर पंचायत अध्यक्ष के समर्थन में छन्नी साहू छुरिया थाना पहुंची थीं और उसे छुड़ाने के लिए उन्होंने थाने में जमकर हंगामा किया था. एक बार फिर विधायक छन्नी साहू अवैध रूप से परिवहन करते मालवाहक को छुड़ाने सरकारी दफ्तर पहुंची, जहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion