Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज (शनिवार) देवेंद्र यादव के बंगले पर पुलिस पहुंची थी. दिनभर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी को अंजाम दिया. विधायक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ समर्थकों की भिड़ंत हो गई.


सोशल मीडिया पर विधायक ने समर्थकों से मदद का आह्वान किया था. पोस्ट वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बंगले पर पहुंच गये.


भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव बंगले से संविधान की किताब लेकर बाहर निकले. उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने की लड़ाई है. पुलिस सतनामी समाज की आवाज उठाने पर गिरफ्तार करने पहुंची है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने बल का प्रयोग कर समर्थकों को खदेड़ दिया.


कार्रवाई से पहले विधायक के बंगले पर भारी संख्या में पुलिस अमला मौजूद रहा. पुलिस ने हिंसा मामले में पूछताछ के लिए विधायक को नोटिस जारी किया था.


कांग्रेस विधायक के समर्थकों की पुलिस से भिड़ंत


विधायक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है. आगजनी से पहले सतनामी समाज के प्रदर्शन में विधायक शामिल हुए थे. बता दें कि कुछ महीने पहले कलेक्टर ऑफिस को आग के हवाले कर दिया गया था. बलौदाबाजार पुलिस का दावा है कि 10 जून को हुए प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव शामिल थे.


10 जून को प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में आग लगा दी थी. धरना प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी, मारपीट, उपद्रव, आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. आज कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की खबर समर्थकों को लग गयी. जानकारी होने पर बंगले पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी. हंगामा कर रहे समर्थक पुलिस से भिड़ गये. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए समर्थकों को मौके से खदेड़ दिया. 


ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी को नॉन-बायोलॉजिकल PM बता जयराम रमेश ने याद दिलाया फिल्म का गाना, पूछा- क्या हुआ तेरा वादा?