Chhattisgarh Politics: संतराम नेताम होंगे विधानसभा के नए उपाध्यक्ष, जानिए विधायक दल की बैठक में क्या हुआ
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 2023 चुनावी साल है, चुनाव तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं.कांग्रेस भी अपनी तैयारियों को मजबूत रखना चाहती है. उसने अपने MLA को अपने- क्षेत्र में रहने को कहा है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष का नाम तय हो गया है.विधायक संतराम नेताम को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया जाएगा.विधायक दल की बैठक में नेताम को उपाध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है.नेताम नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के विधायक है.केशकाल विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने 2018 में जीत दर्ज की है.अब नेताम को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे रही है.
संतराम नेताम को बनाया जाएगा विधानसभा उपाध्यक्ष
दरअसल पिछले साल विधानसभा उपधायक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.इसके बाद से विधानसभा उपाध्यक्ष की सीट खाली थी.इसके बाद से राजनीति गलियारों में नए उपाध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई थी.लेकिन मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास में हुए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह तलाश खत्म हुई. विधायक दल की बैठक में केशकाल के विधायक संतराम नेताम को उपाध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया. वो बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
विधायकों को अपने क्षेत्र में रहने की नसीहत
मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई.इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा मौजूद थीं.बैठक में उपाध्यक्ष के पद के लिए एकल नाम फाइनल हुआ.इसके अलावा बैठक में विधायकों को नसीहत दी गई है.सभी को रायपुर छोड़कर अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है.
चुनाव के पहले विधायकों को एक्टिविटी बढ़ाने की कोशिश
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ये चुनावी साल है.मिशन 2023 की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टी जुट गई हैं.ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी अपनी तैयारियों को मजबूत रखना चाहती है.विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है.यानी विधायकों को सक्रिय रहना होगा.विधानसभा क्षेत्र के सभी गतिविधियों के बारे में नज़र रखना होगा और जनता के बीच जाना होगा.
ये भी पढ़ें