Chhattisgarh News: फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता तो विधायकों ने लिया यू टर्न, जानें पूरा मामला
अंबिकापुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री हटाने को लेकर कांग्रेस विधायकों ने यू-टर्न लिया है. ग्रामीणों के विरोध के बाद कांग्रेस विधायकों ने सीएम भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखकर फैक्ट्री हटाने की मांग की है.
![Chhattisgarh News: फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता तो विधायकों ने लिया यू टर्न, जानें पूरा मामला Congress MLA writes letter to CM to remove factory from Ambikapur ANN Chhattisgarh News: फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता तो विधायकों ने लिया यू टर्न, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/05435878f4740e8aee29d220407effd2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अंबिकापुर (Ambikapur) में कुदरगढ़ी एल्युमिनियम रिफाइनरी फैक्ट्री को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस (Congress) के विधायकों ने अब यू टर्न ले लिया है. ग्रामीणों की एकजुटता के बाद विधायकों को हार माननी पड़ी है. लिहाजा, कांग्रेस के दो विधायकों ने प्लांट को हटाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखी है.
दरअसल, यहां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम रिफाइनरी फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव था. ग्रामीण लंबे समय से इसका विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पहले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और अब जिले के ही दूसरे लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने सीएम को चिट्टी लिखी है. चिट्ठी में फैक्ट्री हटाने की मांग की गई है. हालांकि, फैक्ट्री ना लगाने की जिद के आगे सत्ताधारी दल के दोनों विधायकों को ये कदम उठाना पड़ा हैं. दोनों नेता करीब डेढ़ साल तक चुप्पी साधे हुए थे.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बाद लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने सीएम को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर ग्राम सभा का फर्जी प्रस्ताव प्रस्तुत कर फैक्ट्री को स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण लंबे अर्से से प्लांट को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. क्षेत्रवासियों में असंतोष एवं आक्रोश को ध्यान में रखते हुए फर्जी दस्तावेज के आधार पर स्वीकृत मां कुदरगढ़ी मिनरल एलमुना फैक्ट्री को हटाया जाए.
ये भी पढ़ें:
Ayodhya News: आपसी रंजिश के चलते भरे बाजार में अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Kasganj Case: पुलिस की ‘टोंटी’ वाली थ्योरी पर उठे सवाल, परिवार ने की जांच की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)