अंबिकापुर (Ambikapur) में कुदरगढ़ी एल्युमिनियम रिफाइनरी फैक्ट्री को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस (Congress) के विधायकों ने अब यू टर्न ले लिया है. ग्रामीणों की एकजुटता के बाद विधायकों को हार माननी पड़ी है. लिहाजा, कांग्रेस के दो विधायकों ने प्लांट को हटाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखी है.
दरअसल, यहां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम रिफाइनरी फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव था. ग्रामीण लंबे समय से इसका विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पहले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और अब जिले के ही दूसरे लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने सीएम को चिट्टी लिखी है. चिट्ठी में फैक्ट्री हटाने की मांग की गई है. हालांकि, फैक्ट्री ना लगाने की जिद के आगे सत्ताधारी दल के दोनों विधायकों को ये कदम उठाना पड़ा हैं. दोनों नेता करीब डेढ़ साल तक चुप्पी साधे हुए थे.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बाद लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने सीएम को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर ग्राम सभा का फर्जी प्रस्ताव प्रस्तुत कर फैक्ट्री को स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण लंबे अर्से से प्लांट को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. क्षेत्रवासियों में असंतोष एवं आक्रोश को ध्यान में रखते हुए फर्जी दस्तावेज के आधार पर स्वीकृत मां कुदरगढ़ी मिनरल एलमुना फैक्ट्री को हटाया जाए.
ये भी पढ़ें: