Phulo Devi Netam Fainted: राज्यसभा की कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम की सदन में अचानक तबियत खराब हो गई. नेताम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) के मुद्दे पर राज्यसभा के वेल में प्रदर्शन करते हुए चक्कर खा कर गिर गईं. उन्हें RML अस्पताल ले जाया गया है.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि नेता की पूरी जांच की जाएगी. सीटी स्कैन किया जा रहा है. तब पता चलेगा कि कितना प्रभाव पड़ा है.


पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘ फूलो देवी नेताम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाना पड़ा. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी. विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सभी सांसद उनकी खैरियत जानने के लिए अस्पताल गए.’’






नेताम के साथ सदन में मौजूद रहे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि सदन में वो अचानक बेहोश होकर गिर गईं. नीट पर हमलोग चर्चा की मांग कर रहे थे. 10 मिनट बाद एंबुलेंस आई.


शक्ति सिंह गोहिल ने क्या कहा?


वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि NEET, NET और अन्य पेपर लीक घोटालों पर तत्काल चर्चा से सरकार के इंकार के कारण आज राज्यसभा में शोर शराबे के बीच, कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम, जो डेंगू से रिकवर कर रही हैं, अचानक गिर गईं और बेहोश हो गईं. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाना पड़ा. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी.


दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर भूपेश बघेल ने BJP को घेरा, कहा- 'मंदिर, पेपर और एयरपोर्ट तीनों हो रहे लीक...'