Chhattisgarh: भारत जोड़ो यात्रा के बाद मिशन 2024 के लिए कांग्रेस का 3 दिवसीय मंथन, जुटेंगे सभी दिग्गज नेता
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर छत्तीसगढ़ में सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress National Convention) के लिए लागातार बैठकों का दौर चल रहा है. 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85वां अधिवेशन है. इसके लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (State in-charge Kumari Selja) ने तैयारियों को लेकर 2 बड़ी बैठक की है. इसमें अधिवेशन की पूरी रणनीति बनाई गई है. मिशन 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस के दमखम से उतरने के लिए रायपुर (Raipur) में एक बड़ी जनसभा की जाएगी.
24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन
दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस की रायपुर में लगातार बैठक जारी है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में ये कई दौर की बैठक हो चुकी है. इसमें कांग्रेस ने तय किया है कि इस अधिवेशन में पूरे देश भर से 10 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. 24 फरवरी को स्टेयरिंग कमेटी की दूसरी मीटिंग होगी. 25 फरवरी को एआईसीसी और पीसीसी के सभी लोग शामिल होंगे और 26 फरवरी को एक विशाल जनसभा की जाएगी. इसकी तैयारी और देशभर से आने वाले दिग्गज कांग्रेसियों के आने जाने और ठहरने की व्यवस्था के लिए अलग अलग समितियां बनाई गईं हैं.
कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता 3 दिन तक छत्तीसगढ़ में
छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होने से कांग्रेस की पकड़ मजबूत हो सकती है. कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता 3 दिन तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे. सभी नेताओं का छत्तीसगढ़ी परंपरा से स्वागत किया जाएगा. नया रायपुर के मेला स्थल में कांग्रेस का अधिवेशन होगा. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. वहीं कांग्रेस के सीनियर नेताओं के लिए नया रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट को बुक किया गया है. हालांकि सभी नेताओं का खाना-पीना और मीटिंग सबकुछ मेला स्थल में लगाए जा रहे डोम में ही होगी.
कौन-कौन होगा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी देते हुए बताया कि, हमारे लिये छत्तीसगढ़वासियों के लिये सौभाग्य की बात है कि आजादी के इतने सालों बाद हमारे यहां छत्तीसगढ़ रायपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. केन्द्रीय नेतृत्व ने हमें यहां कार्यक्रम दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग और एआईसीसी, पीसीसी डेलीगेट्स सभी छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले महाअधिवेशन में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने क्या कहा
बता दें कि इसी साल देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव हैं. इसके लिए कांग्रेस इस अधिवेशन में रणनीति बना सकती है, क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के बाद देशभर में कांग्रेस के संगठन एक बार रिचार्ज हुए हैं. अब रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरने की कोशिश होगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारी ही पार्टी है जिसमें नीचे से लेकर उपर तक मेम्बरशिप होती है. बहुत लंबी प्रक्रिया चलती है. ब्लाक जिला तक का चयन होता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अधिवेशन की बहुत बड़ी चुनौती स्वीकार की है. कांग्रेस पार्टी नहीं पूरा देश देख रहा है कि यहां छत्तीसगढ़ में महाअधिवेशन होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ में बहुत शानदार महाअधिवेशन होगा.