Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच आजादी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ में होने जा रही है. पहली बार देशभर से 10 हजार से अधिक कांग्रेस के दिग्गज छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. इसके लिए पुरजोर तैयारी की जा रही है. लेकिन इस अधिवेशन के पीछे क्या है कहानी. इसको लेकर राजनीति गलियारों में क्या चर्चा हो रही है? क्या इस अधिवेशन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस पार्टी के भीतर कद और बढ़ जाएगा?


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस पार्टी में कद बढ़ा?


दरअसल राजधानी रायपुर में इसी महीने 24 से 26 फरवरी तक 3 दिवसीय कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है. इसकी तैयारी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस से लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने शुरू कर दी है. नया रायपुर के मेला स्थल में हजारों कांग्रेसियों के लिए मीटिंग की व्यव्स्था की जा रही है. बड़े-बड़े डोम लगाए जा रहे हैं. इसमें अलावा 26 फरवरी को मिशन 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी एक बड़ी जन सभा भी करने का रही है. इसमें राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के सभी दिग्गज ने नेता रायपुर से गरजेंगे. इसके लिए भी बड़ी तैयारी की जा रही है.


हिमाचल में जीत के हीरो रहे हैं भूपेश बघेल


इस बीच छत्तीसगढ़ की राजनीति गलियारों में कई तरह को चर्चा हो रही है. इसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पार्टी भीतर कद बढ़ने की हो रही है और दूसरा की 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की क्या रणनीति होगी? राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कद बढ़ने को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अहम भूमिका थी. क्योंकि जब कांग्रेस को देशभर में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था. इसी बीच कांग्रेस पार्टी को जीत का स्वाद चखाने वाले नेताओं में भूपेश बघेल का नाम लिया जा रहा है. 


विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल की होती है चर्चा


कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के सभी बड़े आंदोलन में और कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा कांग्रेस सामने करती है. छत्तीसगढ़ मॉडल से विधानसभा चुनाव लड़ा गया है. हिमाचल प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तरह पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा राज्य सरकार की योजनाओं को दूसरे राज्यों में लागू करने के वादे किए गए. इसका चुनाव में असर देखने को मिला. इसके बाद से सीएम बघेल को कांग्रेस पार्टी की टॉप लीडरशिप में माना जा रहा है. 


छत्तीसगढ़ में क्यों है कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन खास


अब छत्तीसगढ़ में आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में किया जा रहा है. जिसमे देशभर के सभी दिग्गज कांग्रेसियों की मेजबानी का मौका भी छत्तीसगढ़ की मिल रहा है. इसके पीछे राजनीति गलियारों में चर्चा ये भी है कि देशभर में कांग्रेस का सबसे मजबूत किला छत्तीसगढ़ है. इस साल होने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ को कांग्रेस किसी भी कीमत में नहीं खोना चाहती इस लिए राज्य पर कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Bilaspur Crime: पहले घोंटा पत्नी का गला, फिर खुद भी लगा ली फांसी, दोनों थे शराब पीने के आदी, सामने आई ये बड़ी सच्चाई