Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में आज से कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress National Convention) की शुरुआत हो रही है. तीन दिवसीय यह अधिवेशन 24, 25 और 26 फरवरी तक चलेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (National President Mallikarjun Kharge), राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत पार्टी के कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे. खरगे रायुपर (Raipur) पहुंच चुके हैं जबकि प्रियंका गांधी कल यानी 25 जनवरी को पहुंचेगी. राहुल गांधी आज पहुंचेंगे. 


हो सकता ये फैसला
महाअधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया जाएगा कि इस सेशन में कांग्रेस कार्यसमिति CWC का चुनाव होगा या नहीं, या क्या पहले की ही तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ये छोड़ दिया जायेगा कि सदस्यों को नॉमिनेट कर दें. असल में सूत्रों का कहना है की ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ नेताओं का मानना है कि अभी पार्टी को कई चुनाव लड़ने हैं. ऐसे में चुनाव कराने से पार्टी में आपसी लड़ाइयां बढ़ सकती हैं. लिहाजा फिलहाल कार्यसमिति का चुनाव टालकर सदस्यों को नॉमिनेट करने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ना ही बेहतर होगा, लेकिन इस पर फैसला आज स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिया जाएगा. 


सभी तैयारियां पूरी
राहुल गांधी आज दोपहर करीब 2 बजे प्राइवेट प्लेन से रायपुर पहुंचेंगे. यूथ कांग्रेस और NSUI के लोगों ने एयरपोर्ट से होटल तक रास्ते में राहुल के स्वागत का बंदोबस्त किया है, हालांकि ये कोई रोड शो नहीं होगा. अधिवेशन को लेकर कई दिन पहले से तैयारियां की जा रही थीं. इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. वीआईपी के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के लिए अगल से व्यवस्था की गई है. उम्मीद है कि इसमें 15 हजार से ज्यादा सदस्य भाग लेंगे. आने जाने के लिए 1500 से ज्यादा बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था है जिसमें 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं. 


Chhattisgarh: सूरजपुर में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो गंभीर हालत में अम्बिकापुर रेफर