Pawan Khera Latest News: असम पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली कोर्ट में पेश किया जायेगा और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर असम लेकर जाया जायेगा. कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा पर पार्टी महाअधिवेशन में पारित होने वाले प्रस्तावों को ड्राफ्ट करने की जिम्मेदारी थी. खेड़ा की गिरफ्तारी से महाअधिवेशन की तैयारियों को झटका लगा है.


सीएम बघेल ने बीजेपी पर लगाये आरोप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, एक तरफ बीजेपी प्रदेश में छापेमारी कर हमारे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है. पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि बीजेपी कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है.






खेड़ा को असम ले जाने की तैयारी?
सूत्रों के मुताबिक खेड़ा को गिरफ्तार कर असम ले जाने की तैयारी है. 11:45 वाली फ्लाइट की जगह यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. पवन खेड़ा ने कहा, मुझे बताया गया कि वे मेरा सामान देखना चाहते हैं. मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है. जब मैं विमान से नीचे आया तो मुझसे कहा गया कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी आएंगे. मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, खेड़ा को जमानत के लिए कांग्रेस ऊपरी अदालत जाने की तैयारी कर रही है.






पवन खेड़ा पर असम में दर्ज हैं कई मामले
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पवन खेड़ा के नाम असम के 15 जिलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं. प्रधानमंत्री के पिता पर टिप्पणी के मामले में असम के 15 जिलों में मुकदमा दर्ज है. असम पुलिस थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचने वाली है. उन्हें दिल्ली से असम ले जाया जा सकता है. प्रशांत कुमार भुइयां, असम पुलिस के आईजीपी एलएंडओ एंड स्पॉक्स ने एएनआई से कहा- हमने दिल्ली पुलिस से उसे (पवन खेड़ा) गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है. स्थानीय अदालत से अनुमति लेने के बाद हम उसे असम लाएंगे.


क्या बोले बीजेपी नेता?
पवन खेड़ा मामले पर बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, पवन खेड़ा ने पीएम के पिता का अपमान किया है तो अगर पुलिस कार्रवाई कर रही है तो उनको उसका सामना करना ही होगा. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है तो ऐसे में उनके खिलाफ उसी का हिस्सा है अब यह तो पुलिस बताएगी कि किन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है और क्यों उनको जाने से रोका गया.


ये भी पढ़ें: Raipur: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से एबीपी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट, जानें- क्या है तैयारी और किन मुद्दों पर होगा फोकस?