Raipur News: राहुल गांधी बोले- और तपस्या करने के लिए तैयार, पासीघाट से पोरबंदर तक हो सकती है अगली यात्रा
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा से कश्मीर के युवाओं में तिरंगे के लिए प्यार पैदा किया. बीजेपी ने उनसे छीन लिया था. हमारे प्रयास से उनमें फिर से प्यार पैदा हुआ.
Congress News: रायपुर में संपन्न कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राहुल गांधी ने अपनी अगली पदयात्रा के भी संकेत दिये. उन्होंने रविवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष को भारत जोड़ो यात्रा जैसा एक और कार्यक्रम बनाना चाहिए. वह और कार्यकर्ता तपस्या करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राहुल गांधी रायपुर में कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे.
जयराम रमेश बोले, चल रहा है विचार
राहुल गांधी की इस घोषणा के बाद पार्टी अब अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से गुजरात के पोरबंदर तक यात्रा पर विचार कर रही है. जानकारी हो कि पोरबंदर महात्मा गांधी का जन्म स्थान भी है. इसको लेकर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अब एक और यात्रा पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा की रूपरेखा तैयार करनी होगी और यह आम चुनावों के साथ मेल खा सकता है. इसलिए इसे भी ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.
बोले राहुल, बंद नहीं होनी चाहिए तपस्या
अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने देश भक्ति की सच्ची भावना का आह्वान किया. यह अकेले उनके द्वारा नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा कि हमने चार महीने तपस्या की. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में कितनी ऊर्जा आ गई, तपस्या बंद नहीं होनी चाहिए. इसे आगे भी जारी रखा जाना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने अपनी अगली यात्रा के संकेत दे दिए. अब देखना यह है कि इसकी घोषणा कब होती है.
कश्मीर पहुंचा तो घर जैसा लगा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कश्मीर के युवाओं में तिरंगे के लिए प्यार पैदा किया. बीजेपी ने इसे उनसे छीन लिया था. हमारे प्रयास से उनमें तिरंगे के प्रति फिर से प्यार पैदा हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि 52 साल बीत गए, मेरे पास अभी भी घर नहीं है. लेकिन, जब मैं कश्मीर पहुंचा, तो वह घर जैसा लगा. यात्रा सभी जातियों और आयु वर्ग के लोगों को घर जैसा महसूस कराने के लिए थी.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Accident: दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट, अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे रायपुर