Congress Session Raipur: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज दिल्ली से विशेष विमान में बैठकर रायपुर आ रहे हैं. शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आस पास दोनों रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. इसके लिए कांग्रेस की तरफ से बड़ी तैयारी की जा रही है. इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी का छत्तीसगढ़ी परंपराओं के साथ स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर भीड़ उमड़ रही है.


एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए विशेष तैयारी
दरअसल कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. देशभर से हजारों कांग्रेसी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. नया रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक है. इसके बाद शाम 4 बजे से सजेक्ट कमेटी की बैठक होने वाली है. इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बड़े कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के स्वागत के लिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीआईपी लाउन्ज में रुकेंगे. इसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट में गाजे बाजे से स्वागत के बाद अधिवेशन स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे.



इन VVIP रूम में रहेंगे सोनिया और राहुल 
आपको बता दें कि अधिवेशन स्थल में भी वीवीआईपी के लिए अलग से ठहरने की व्यवस्था की गई है. 7 बड़े कमरे को सुपर लग्जरी रूम की तरह तैयार किया गया है. जिस कमरे में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी रुकेंगे उन कमरों की तस्वीर भी एबीपी न्यूज के हाथ लगी है. अधिवेशन स्थल में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे बड़े नेताओं के लिए एयर कंडीशनर रूम और टीवी सोफा सेट के साथ अलग अलग रूम भी तैयार किया गया है.


26 फरवरी को होगी कांग्रेस की बड़ी जनसभा
गौरतलब है कि नया रायपुर में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चलेगा. इसमें देशभर से हजारों कांग्रेसी रायपुर पहुंचे हैं. महा अधिवेशन में कल 25 फरवरी को एआईसीसी और पीसीसी के सभी लोग शामिल होंगे और 26 फरवरी को एक बहुत बड़ी जनसभा की जाएगी. इसमें 2 लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी की गई है. इसके लिए आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सामने बड़े ग्राउंड में किया जाएगा.


Raipur Congress Conclave: ED के साये में शुरू हुआ कांग्रेस का महाधिवेशन, CM भूपेश बघेल ने कही ये बात