Congress President Election: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद पेंच फंस गया है. अब आखिर कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद का चुनाव लड़ेगा? सवाल राजनीतिक गलियारों में तैर रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुद को अध्यक्ष पद की रेस से बाहर बताया है. बघेल कल यानी बुधवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) में शामिल होंगे.


आज रायपुर (Raipur) हेलीपैड पर बघेल मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए खुद को छोटा बताया. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव कोई भी लड़ सकता है. मगर कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना बहुत बड़ी बात है. उसके लिए अनुभव होना जरूरी है. देश दुनिया के मुद्दों को समझने में मैं खुद को बहुत जूनियर मानता हूं.


बीजेपी पर साधा निशाना


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी (BJP) के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. पार्टी के दो लोगों ने एक को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया है. कांग्रेस में हो रहे चुनाव को पूरा देश जनता है. कांग्रेस में कोई भी चुनाव लड़ सकता है. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का किसी को पता ही नहीं चला. बीजेपी का कैसा लोकतंत्र है? दो लोगों ने बना दिया और हो गया राष्ट्रीय अध्यक्ष. ना मीटिंग हुई, ना मतदान हुआ और ना चुनाव की तारीख का एलान हुआ. बीजेपी में कहां आंतरिक लोकतंत्र है? किसी को पता चला है? राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुन लिया गया और किसी को पता भी नहीं चला.


Chhattisgarh: 60 साल पार कर चुके इस जिले के बुजुर्गों में खेलों के लिए गजब का जुनून, हासिल किया गोल्ड मेडल


'किसके असर से मोहन भागवत गए मस्जिद-मदरसा?'


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) पर भी निशाना साधा. कुछ दिन पहले मोहन भागवत मस्जिद और मदरसा गए थे. बघेल ने मदरसा-मस्जिद यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का असर बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन भागवत का मस्जिद और मदरसा जाना भारत जोड़ो यात्रा का असर है. अभी तो तीसरा सप्ताह शुरू हुआ है. कारवां आगे बढ़ेगा, देश में बहुत सारे परिवर्तन दिखाई देंगे. भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य यही है. आपको बता दें की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भारत जोड़ो पदयात्रा में लगातार शामिल हो रहे हैं. दो बार पदयात्रा में शामिल होने के बाद अब तीसरी बार भी बुधवार को जा रहे हैं.


Watch: जांजगीर चांपा के नैला में मनाया जाएगा भव्य दुर्गा उत्सव, अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर दुर्गा पंडाल तैयार