रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (Congress President Election) के चुनाव का मतदान आज कराया जा रहा है. इस चुनाव में देशभर 9 हजार डेलीगेट्स राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे. इसमें छत्तीसगढ़ 307 डेलीगेट्स मतदान करेंगे. इसके लिए रायपुर प्रदेश कांग्रेस भवन में तैयारी की गई हैं. छत्तीसगढ़ में शशि थरूर (Shashi Tharoor) के पक्ष में माहौल नजर नहीं आ रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पक्ष में ज्यादा समर्थन दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़ में अब तक खड़के के लिए चार पोलिंग पोलिंग एजेंट बनाए गए हैं और शशि थरूर के पक्ष में एक भी पोलिंग एजेंट नहीं बना है. सोमवार को मतदान के बाद 19 अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी. इसके बाद कांग्रेस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा.  


छत्तीसगढ़ के 307 डेलीगेट्स करेंगे मतदान
दरअसल छत्तीसगढ़ के 307 डेलीगेट्स भी इस चुनाव में काफी अहम हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में शशि थरूर के पक्ष में माहौल नजर नहीं आ रहा है. चुनाव तो होगा लेकिन खड़गे के पक्ष में ज्यादा समर्थन दिख रहा है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में अब तक खड़के के लिए 4 पोलिंग पोलिंग एजेंट बनाए गए हैं पर शशिथरूर के पक्ष में एक भी पोलिंग एजेंट नहीं बना है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रदेश का वोट किस तरफ शिफ्ट हो सकता है. हालाकि ये तोएक कयास है परिणाम तो 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा. 


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया, महामंत्री अर्जुन तिवारी, महामंत्री अरुण सिसोदिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्रीसुमित्रा धृतलहरे को खड़गे की तरफ से मतदान एजेंट बनाया गया है. ये चारों कल अहम भूमिका में रहेंगे. क्योंकि पोलिंग एजेंट अपने पक्ष के नेता का जमकर प्रचार करते हैं. चुनाव जीतने के लिए के लिए मेहनत करते हैं.


मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री डालेंगे अपना वोट 


छत्तीसगढ़ में मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. राजीव भवन में कल सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक 307 डेलीगेट्स मतदान करेंगे. इसमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभी कैबिनेट मंत्री,सभी विधायक और प्रदेश के सभी जिलो से प्रदेश प्रतिनिधि मतदान में भाग लेंगे.


मतदान अधिकारी और अधिकृत मतदान एजेंटों को मतदान केंद्र में सुबह ठीक 8:30 बजे पहुंचना होगा. इसके बाद मतदान शुरू कराए जाने से पहले मतदान अधिकारी द्वारा प्रतिनिधि को खाली मतदान पेटी दिखाई जाएगी और उनकी मौजूदगी में इसे मतदान केंद्र में लॉक कर दिया जाएगा. मतदान पेटी पर एजेंट/एजेंटों के हस्ताक्षर ले लिए जाएंगे. मतदान समाप्त हो जाने के बाद मतदान पेटियों को एजेंटों के सामने सील कर दिया जाएगा और उनके हस्ताक्षर ले लिए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें


Bijapur News: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ली दो लोगों की जान, ग्रामीणों के बीच जन अदालत लगाकर की हत्या