(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sonia Gandhi calls CM Baghel:: कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर सोनिया गांधी ने की सीएम भूपेश बघेल से फोन पर बात
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएम भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए की गई तैयारी की जानकारी ली. दोनों के बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी बातचीत हुई.
Sonia Gandhi calls Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. इससे निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां जारी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की क्या क्या तैयारी की है, इस मसले पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की है. छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बघेल से प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए की गई तैयारी की जानकारी ली. दोनों के बीच कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के संबंध में भी बातचीत हुई. कोरोना की संभावित तीसरी लहर और नए वेरिएंट के प्रभाव के बीच राज्य सरकार ने अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन की कितनी उपलब्धता है, इसकी भी सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री से विस्तृत जानकारी हासिल की.
शनिवार को छत्तीसगढ़ में आए 279 मामले
बताया गया है कि सोनिया गांधी देश में बढ़ते संक्रमण से चिंतित है. मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को छत्तीसगढ़ में दिन भर में 23 हजार 590 नमूनों की जांच हुई. इस दौरान 279 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे अधिक 73 मरीज रायपुर जिले से सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-