Raipur Congress Conclave: कांग्रेस (Congress) का राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention) के दूसरे दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadr)भी रायपुर (Raipur) पहुंच गईं हैं. उनका स्वागत कांग्रेस ने सबसे खास अंदाज में किया है. जिस सड़क से प्रियंका गांधी वाड्रा को गुजरना था उस सड़क में गुलाब के फूल बिछाए गए थे. 


इसके अलावा प्रियंका गांधी के स्वागत में फूलों की बारिश भी हो रही थी. इससे पहले किसी नेता के लिए इतनी भव्य तैयारी पहले कभी नहीं की गई है. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ नजर आए. 






 


अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा


दरअसल शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंच गई हैं. सुबह करीब 8:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. उनके स्वागत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीएस चीफ मोहन मरकाम और बाकी कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे थे. एयरपोर्ट में ढोल नगाड़े के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत हुआ. इसके बाद जब एयरपोर्ट से काफिला बाहर निकला तो हजारों कांग्रेसी सड़को पर खड़े थे. प्रियंका गांधी को देखने के लिए लंबी कतार लगी थी. डीजे बज रहे थे आसमान से फूलों की बारिश हो रही थी. जमीन में गुलाब के फूल बिछाए गए थे. 


प्रियंका गांधी के साथ नजर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल


प्रियंका गांधी वाड्रा भव्य स्वागत को देख कार से बाहर निकलीं. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में मौजूद थे. प्रियंका गांधी का काफिला गुलाब के फूलों से गुजर कर जा रहा था. उनके ऊपर फूलों की बारिश की जा रही थी. ये नजारा देख कर प्रियंका गांधी वाड्रा भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन भी किया. वहीं उनके साथ पूरे सफर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी साथ नजर आए.


हिमाचल प्रदेश में प्रियंका भूपेश की जोड़ी ने किया था कमाल


छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी वाड्रा का धूमधाम से स्वागत किया गया है. वैसे पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी बड़े नेता के लिए सड़कों पे गुलाब के फूल बिछाए गए हो. छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी के पहली बार आगमन को खास बनाने के लिए कांग्रेस ने सड़को पर गुलाब के फूल बिछा दिए है. आपको ये भी बता दें कि प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल की जोड़ी ने हिमाचल प्रदेश में कमाल किया था.


देशभर में लगातार कांग्रेस की हार के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई थी. इससे पहले यूपी में भी चुनावी अभियान में प्रियंका गांधी वाड्रा और भूपेश बघेल ने साथ काम किया है.


Raipur Congress Conclave: रायपुर से तय होगा कांग्रेस के भविष्य का फैसला, राजस्थान-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए बनेगी रणनीति