Raipur Congress Conclave: शुरू हुई कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक, मतभेदों के बीच एक ही बस में पहुंचे गहलोत-माकन
Congress National Convention: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने कहा, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कह सकते हैं. पार्टी CWC चुनाव के लिए तैयार है.
![Raipur Congress Conclave: शुरू हुई कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक, मतभेदों के बीच एक ही बस में पहुंचे गहलोत-माकन Congress steering committee meeting begins in Raipur Chhattisgarh Ashok Gehlot and Ajay Maken arrived Raipur Congress Conclave: शुरू हुई कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक, मतभेदों के बीच एक ही बस में पहुंचे गहलोत-माकन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/9aa1e679fa4e791e35195998e459deaa1677221027457486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: पूर्ण बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए नवा रायपुर (Raipur) के कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक (Congress Steering Committee Meeting) शुरू हुई. कमेटी के सदस्य दो बसों में पहुंचे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) और अजय माकन (Ajay Maken) एक ही बस में थे. सितंबर 2022 में राजस्थान कांग्रेस के विधायकों द्वारा पार्टी लाइन की अवहेलना करने और एक समानांतर बैठक आयोजित करने के बाद दोनों नेताओं के बीच मतभेद पैदा हो गए थे. माकन ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था.
चुने जाने हैं 12 सदस्य
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. सूत्र बताते हैं कि स्टीयरिंग कमेटी सीडब्ल्यूसी के चुनाव के बारे में फैसला कर सकती है, लेकिन इसे कुछ महीनों के लिए टाला जा सकता है. स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सुबह और विषय समिति की बैठक शाम को होगी. कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह सीडब्ल्यूसी के लिए चुनाव कराने को तैयार है, जहां 12 सदस्य चुने जाने हैं. कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने कहा कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद हम इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कह सकते हैं. पार्टी सीडब्ल्यूसी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
हो सकता है ये फैसला
बता दें कि महाअधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति CWC का चुनाव होगा या नहीं इसपर फैसला लिया जाएगा. यह भी हो सकता है कि पहले की तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ये छोड़ दिया जायेगा कि सदस्यों को नॉमिनेट कर दें. वहीं सूत्रों का कहना है की ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ नेताओं का मानना है कि अभी पार्टी को कई चुनाव लड़ने हैं. ऐसे में चुनाव कराने से पार्टी में आपसी लड़ाइयां बढ़ सकती हैं. लिहाजा फिलहाल कार्यसमिति का चुनाव टालकर सदस्यों को नॉमिनेट करने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ना ही बेहतर होगा, लेकिन इस पर फैसला आज स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)