Bijapur Journalist Murder: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के बाद प्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया है. इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रदेश में जंगलराज बताया है. दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है.
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा, "पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था. ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया. बीजेपी के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है."
सख्त से सख्त हो कार्रवाई- कांग्रेस
कांग्रेस ने आगे कहा, "कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. इस खबर को मीडिया दिखाएगा, बीजेपी सरकार से सवाल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं है, क्योंकि मीडिया में 'सब चंगा सी' मोड ऑन है. हमारी मांग है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पत्रकार मुकेश के परिवार को जल्द न्याय मिले."
BJP ने किया पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, "कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर. घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों. जरा अपने गिरेबां पर झांककर देखो, क्या जल्दबाजी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है. "
बीजेपी ने आगे कहा, "बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगजाहिर है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है. मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं."
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीजापुर के स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर बीते 1 जनवरी को रात 8 बजे से लापता थे और उनका फोन भी स्विच ऑफ था. दूसरे दिन 2 जनवरी को मुकेश चंद्राकर के भाई यूकेश चंद्राकर ने अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट बीजापुर कोतवाली में दर्ज कराई और 3 जनवरी को मुकेश की लाश पुलिस ने बरामद की.
फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिरकार स्थानीय ठेकेदार रितेश चंद्राकर के साथ अन्य आरोपियों ने मुकेश की हत्या क्यों की?