Chhattisgarh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर दिए एक बयान पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल आ गया है. गिरिराज सिंह के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को सपूत बताने वाले बयान पर देशभर में सियासी बहस छिड़ गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस गिरिराज सिंह से उनका इस्तीफा मांग रही है और उन पर महात्मा गांधी के अपमान का आरोप लगा रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में गिरिराज सिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) भी आक्रामक मोड पर आ गई है.
नाथुराम गोडसे को सपूत कहने पर सियासत तेज
दरअसल केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार (9 जून) को दंतेवाड़ा (Dantewada) में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर गांधी (Gandhi) के हत्यारे हैं तो गोडसे भारत के सपूत भी हैं. वह भारत में ही पैदा हुए, औरंगजेब (Aurangzeb) और बाबर (Babar) की तरह आक्रांता नहीं हैं और जिन्हें बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वो कम से कम भारत माता का सही सपूत नहीं हो सकता. इसके बाद छत्तीसगढ़ में सियासत छिड़ गई है.
कांग्रेस ने कहा- महात्मा गांधी की प्रतिमा में फूल चढ़ना बंद करें पीएम मोदी
इस बयान को कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान बताया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan markam) ने केंद्रीय मंत्री का प्रधानमंत्री (PM Modi) से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि राष्ट्रपिता के हत्यारे को भारत का सपूत बोलना सिर्फ राष्ट्रपिता का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है. यदि पीएम मोदी के दिल में गांधी जी के लिए सही मायने में कोई स्थान है तो इस बार निर्णायक फैसला लें. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को मंत्री मंडल से बाहर करें और यदि ऐसा नहीं करते हैं तो गांधी जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाना और उनको लेकर प्रवचन देना बंद करें. ये नाटक नहीं चलेगा कि आप वैश्विक मंचों पर अपनी छवि चमकाने के लिए गांधी जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं और देश में अपने नेताओं से उन्हें गाली दिलवाएं.
AAP बोली- BJP को गोडसे से इतना प्रेम क्यों?
इसके साथ आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (Komal Hupendi) ने बीजेपी (BJP) से सवाल पूछते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री (Narendra Modi) और बीजेपी को साफ करना चाहिए और जनता को जवाब देना चाहिए कि क्या वे गिरिराज सिंह के इस बयान का समर्थन करते हैं? उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को बताना चाहिए कि उन्हें नाथूराम गोडसे (Nathuram godse) से इतना प्रेम क्यों है? कोमल हुपेंडी ने ये भी कहा कि यह गांधीजी का देश है. बीजेपी (BJP) के लोग चाहे जितना गोडसे का महिमामंडन कर लें, लेकिन उनकी राजनीति सफल नहीं होने वाली है. बीजेपी के लोग केवल राष्ट्रवाद का मुखौटा पहनते हैं. यह गांधी विरोधी और गोडसे भक्त हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं, कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी (BJP) के पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Rajesh Munat) ने कहा कि नाथूराम गोडसे को महात्मा गांधी की हत्या की सजा मिली लेकिन गांधी के विचारों की कांग्रेस रोज़ हत्या कर रही है, उसकी सजा कौन देगा? गांधीजी ने रामराज्य (Ramraj) की परिकल्पना की थी, कांग्रेस ने भगवान श्री राम (Shree Ram) के अस्तित्व से भी इनकार किया क्या यह गांधी की हत्या नहीं है? आज कांग्रेस का अस्तित्व में रहना ही महात्मा गांधीजी के विचारों की हत्या है.
यह भी पढ़ें: