छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सत्ताधारी दल कांग्रेस (Congress) महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. प्रदेशभर में कांग्रेस के नेता कल से सड़कों पर उतरेंगे. कांग्रेस 14 से 29 नवंबर तक महंगाई के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा और आंदोलन करेगी. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि दुर्ग शहर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में प्रदेश इकाई के प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का समेत अन्य नेता मौजूद थे. 


कांग्रेस नेता ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के सदस्यता अभियान और 14 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रदेश कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ चलाए जाने वाले जनजागरण पदयात्रा तथा आंदोलन की रूपरेखा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई.


केंद्र के खिलाफ मांग और निंदा प्रस्ताव पेश
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर ने बैठक में महंगाई के विरुद्ध केंद्र के खिलाफ मांग और निंदा का प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में एक्साइज ड्यूटी में तगड़ा इजाफा किया गया जिससे महंगाई चरम पर पहुंच गई है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी में कमी करने की मांग की है. 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए बीजेपी सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के झूठे मुद्दे को लेकर माहौल खराब कर रही है.



ये भी पढ़ें:


अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में बोले अमित शाह- हिंदी और हमारी सभी स्थानीय भाषाओं के बीच कोई अंतर्विरोध नहीं


सीएम बघेल का निर्देश, पड़ोसी राज्यों से धान के अवैध परिवहन पर लगाएं अंकुश, बॉर्डर भी सील करें