Bastar News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) 14 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे. यहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह से बस्तर में जनप्रतिनिधियों की नक्सली हत्या कर रहे हैं, यह जरूर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि हर ऐसी घटना के लिए प्रशासन को सजग होना आवश्यक है. हालांकि अचानक घटना हो जाए, तो उसके लिए कोई भी विभाग या पुलिस विभाग कुछ कर नहीं पाता, लेकिन कोई पुरानी रंजिश हो, कहीं पहले से ही कुछ बात है, तो उसके लिए जरूर सूचनातंत्र और पुलिस विभाग को सतर्क रहना चाहिए. 


डॉक्टर्स की कमी को लेकर क्या कहा?


छत्तीसगढ़ का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर स्वास्थय सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. बस्तर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पिछले लंबे समय से डॉक्टर्स की कमी बनी हुई है, जिसे लेकर लगातार मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए बॉन्डिंग डॉक्टर्स जो पास आउट करके आ रहे हैं, अब उनकी तैनाती विशेष रूप से बस्तर के अस्पतालों में करने की बात कही है.


मंत्री ने कहा कि बॉन्डिंग डॉक्टर के अलावा डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ विभाग के द्वारा संविदा पर डॉक्टर्स को रखने के लिए वॉक इन इंटरव्यू भी किया जा रहा है. इसके अलावा सीधी भर्ती प्रक्रिया भी काफी लंबे समय से जारी है. हालांकि यह भी सुनने में आ रहा है कि कुछ डॉक्टर्स बस्तर नहीं आना चाहते हैं, लेकिन उनकी पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर्स को यहां नियुक्त किया जाए और उन्हें सारी फैसिलिटी भी दिया जाए.


मंत्री टीएससिंह देव ने कहा कि वहीं आगामी राज्य सरकार के आम बजट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 6 मार्च को बजट पेश होना है. इस बजट में कर्मचारियों के नियमितीकरण से लेकर अन्य चीजों में भी चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पेंशन भी कम है उस पर भी विचार किया जा रहा है. कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए जो घोषणा किए थे, उन सभी को लेकर भी इस बजट में विचार किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: दुर्ग के लोगों की समस्याएं अब खुद हल करेंगे एसपी, शिकायतें जानने के लिए निकाला ये नायाब तरीका