Chhattisgarh Congress Candidate List: कांग्रेस ने सातवीं सूची में सरगुजा लोकसभा से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने सरगुजा संसदीय क्षेत्र के लिए सूरजपुर जिले की ज़िला पंचायत सदस्य शशि सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद सरगुजा लोकसभा की टिकट फ़ाइनल हुई, लेकिन टिकट फ़ाइनल होते ही प्रत्याशी के पैतृक जिले सूरजपुर से ही विरोध शुरू हो गया है. इस विरोध की अगुवाई कोई और नहीं बल्कि सूरजपुर जिले के ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाडे कर रहे है और ज़िला मुख्यालय में एक बैठक रखकर नए प्रत्याशी की मांग शुरू हो गई है. ऐसा नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने दबी ज़ुबान हज़ारों की संख्या में कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने का एलान भी कर दिया है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने कहा कि निश्चित रूप से कार्यकर्ता हतोत्साहित हैं क्योंकि शशि सिंह और उनका परिवार 2008 से हर चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम किए. इनके पिता जब थे, 2008 में जब मै खुद चुनाव लड़ रहा था, तो मुझे हराने में उनका पूरा श्रेय था.


2013 में जब खेलसाय सिंह चुनाव लडे तो उनके खिलाफ साइकिल छाप में चुनाव लड़े. विधानसभा के बाद लोकसभा में भी उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ काम किया. इस बार भी जब विधानसभा का चुनाव हुआ, कांग्रेस के द्वारा खेलसाय को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया तो शशि सिंह, जो राष्ट्रीय सचिव होते हुए भी कांग्रेस की खिलाफत किए थे तो उनको टिकट देने से कांग्रेस के खिलाफ काम करने वालों के लिए पुरस्कार देने जैसा बात है.


जो भी कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता है वो हतोत्साहित है. उनके मन में थोड़ा गुस्सा, रोष है. अब कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी तरह से काम करने के लिए वो अनिच्छा दिखा रहे है.


नरेश राजवाड़े ने आगे कहा कि, आने वाले समय मे बड़ा कदम होगा, कुछ न कुछ तो होगा. पूरे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेटवर्क है, एक फौज है. अगर इस्तीफा की बात आएगी.


हालांकि अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन अगर इस्तीफे की बात आएगी तो हजारों की संख्या में हम कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजाइन करेंगे, लेकिन अभी उसपर विचार करने रहे है. हम टीएस बाबा के साथ जुड़े हुए हैं, उनके अधीनस्थ काम करते है. हम सबने भी अपनी भावना महाराजा साहब को बताई थी, लेकिन ऊपर वालों ने कुछ निर्णय लिए है, जो हमारी समझ से परे है.


हम नीचे जमीन स्तर के कार्यकर्ता है. टीएस बाबा (टीएस सिंहदेव) की कोई खिलाफत की बात नहीं है. शशि सिंह और उनका परिवार दूसरे को टिकट मिलता है, तो हमेशा खिलाफत करते है. जमीन स्तर के कार्यकर्ता हतोत्साहित है कि कांग्रेस के खिलाफ काम करने वालों को सजा मिलने के बजाए पुरस्कार मिल रहा है.


इस संबंध में सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने कहा कि अपने ही लोग प्रत्याशी को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है. कोई लिखित बात मुझ तक नहीं पहुंची है. कुछ नाराजगी है, हमलोग मना लेंगे, अपने बीच की बात है.



Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उतारे चार और उम्मीदवार, कांकेर से इन्हें मिला टिकट