Mann Ki Baat: रायपुर में कांग्रेस ने 'मन की बात' कार्यक्रम का किया विरोध, महंगाई के खिलाफ निकाली रैली
Chhattisgarh Congress Protest: महंगाई के खिलाफ रैली में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने दाल की माला पहनकर और सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर मन की बात कार्यक्रम का विरोध किया.
PM Modi Mann Ki Baat 100th Episode Protest in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का रायपुर में आज कांग्रेस ने विरोध किया. बढ़ती महंगई के खिलाफ राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर रैली निकाली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 100वीं बार जनता से अपने मन की बात कही, लेकिन जनता के मन की बात प्रधानमंत्री मोदी सुन नहीं रहे हैं. बीजेपी के नेताओं का भी आम नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं है.
'मन की बात' का कांग्रेस ने किया विरोध
बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है. महंगाई के खिलाफ रैली में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने दाल की माला पहनकर और सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर मन की बात कार्यक्रम का विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर नारेबाजी भी की. मन की बात का 100वां एपिसोड पूरा होने पर बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया था.
बीजेपी नेताओं ने अलग अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुना. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी मन की बात सुननेवालों में शामिल थे.
भानसोज में सुनने के लिए जुटे थे BJP नेता
भानसोज में बीजेपी नेता मन की बात सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दावा किया कि 10 हजार जगहों पर 10 लाख से अधिक लोगों ने मन की बात सुनी. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से मन की बात का रेडियो पर प्रसारण हो रहा है. मन की बात के जरिए पीएम मोदी लोकल फॉर वोकल समाज से जुड़े.
हिंदुस्तान को विश्व गुरू और सोने की चिड़िया बनाने के लिए काम हो रहा है. आज नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बताया कि महिलाएं कमल के फूल से कपड़े बना रही हैं. हर एपिसोड में कोई न कोई नया मुद्दा शामिल रहता है. आज मन की बात को पूरा विश्व तारीफ कर रहा है.