Corona Alert Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन नौ जिलों में कोरोना का खतरा सबसे अधिक, यह इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित
छ्त्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम जारी है. यहा पिछले 24 घंटे में 3963 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल राजधानी रायपुर का है.
![Corona Alert Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन नौ जिलों में कोरोना का खतरा सबसे अधिक, यह इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित Corona Alert Chhattisgarh: The danger of corona is highest in 9 districts of Chhattisgarh ann Corona Alert Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन नौ जिलों में कोरोना का खतरा सबसे अधिक, यह इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/e1c47547b9a566aea646379315d64cc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है. लेकिन रविवार का आंकड़ा कम नजर आया है, पिछले 24 घंटे में 3963 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ 7 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है और जनवरी महीने के 16 तारीख तक 54 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
24 घंटे में सामने आए 3963 संक्रमित
छत्तीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में रविवार को प्रदेश भर में 32 हजार 563 सैंपलों की जांच में से 3963 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 12.17 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में 1215 सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग 511, राजनांदगांव 200 ,बिलासपुर 301, रायगढ़293, कोरबा 328, जांजगीर चांपा 166, सरगुजा 137,जशपुर 173,बीजापुर 3, नारायणपुर 17, कांकेर 73, सुकमा 24, दंतेवाड़ा 20, कोंडागांव 65, बस्तर 21, बलरामपुर 61, सूरजपुर 39, कोरिया 34, गौरेला पेंड्रा मरवाही 36, मुंगेली 16, गरियाबंद 7, महासमुंद 22, बलौदा बाजार 21, धमतरी 45, कबीरधाम 65, बेमेतरा 9 और बालोद 61 नए पॉजिटिव मरीज मिले है.
16 दिनों में 54 कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का सिलसिला भी लागातार जारी है,पिछले 24 घंटे में 7 संक्रमितों की मौत हुई है. इनमे से दुर्ग 1,रायपुर 2,धमतरी 1,जांजगीर चांपा 1,बलरामपुर और कांकेर में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अबतक 13 हजार 654 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई है, इनमे से 54 केवल बीते 16 दिन में हुई है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कोरोना का खतरा
राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 32 हजार 792 तक पहुंच गई है. लेकिन इनमे से 26 हजार से अधिक मरीज केवल 9 जिलों में है. एक्टिव मरीजों की संख्या जिलेवार आंकड़े की बात करें तो दुर्ग 4761, रायपुर 8469, राजनांदगांव 1226, बिलासपुर 2443, रायगढ़ 4115, कोरबा 2160, जांजगीर चांपा 2092, सरगुजा 836 और जशपुर 1094 एक्टिव मरीज है. वहीं प्रदेश के 10 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम है. इनमे कबीरधाम, महासमुन्द सुरजपुर, दंतेवाडा, मुंगेली, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बस्तर और बीजापुर पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)