Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. अब शासन ने सभी कार्यक्रमों में कड़ाई शुरू कर दी है. आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर भी मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं. इस बार गणतंत्र दिवस कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने और अस्पतालों के किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है.
कोरोना को लेकर हुई बैठक
दरअसल छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. इसके अलावा पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की भी पहचान हुई है. इसलिए सतर्कता के रूप में सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में महानदी भवन में सभी विभाग प्रमुखों के साथ वर्चुवल मीटिंग हुई है. गणतंत्र दिवस पर प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न समारोह की रूपरेखा निर्धारण के संबंध में बैठक हुई.
मुख्य सचिव के गणतंत्र दिवस को लेकर निर्देश
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए. आयोजन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन और उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 का आयोजन पूरे राज्य में गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा.
वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड, रायपुर में सुबह नौ बजे से निर्धारित किया गया है. गणतंत्र दिवस के आमंत्रण पत्र का प्रारूप, अतिथियों का निर्धारण, जिला स्तर और तहसील स्तर पर कार्यक्रमों का निर्धारण सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ध्वजारोहण के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों (गार्ड ऑफ ऑनर) द्वारा सलामी दी जाएगी. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवन/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार मध्य क्षेत्रीय परिषद का आयोजन भोपाल (मध्यप्रदेश) में 17 जनवरी 2022 को आयोजित होगी. इसके लिए विभागों के द्वारा नए अनुपालन, नए एजेंडा को जल्दी तैयार कर भारत सरकार को अवगत कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए है.
कहां कितने मामले
गौरतलब है की राज्य में मंगलवार को 69 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले. इसमें रायगढ़ और जांजगीर चांपा जिले में 14-14 नए संक्रमितों की पहचान हुई और अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग -7, रायपुर-13, बलौदा बाजार-1, बिलासपुर-9, सूरजपुर-4, जशपुर -5,बस्तर-1 और अन्य राज्य से एक मरीज मिले है. इसके साथ अब स्क्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है.
ये भी पढ़ें:
Omicron in Rajasthan: राजस्थान में ओमिक्रोन के 23 नये केस, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप