छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों में ही एक्टिव केस के आंकड़े 200 के पार पहुंच गए हैं. संभाग के सातों जिलों में ही कोरोना केस बढ़ रहे हैं. और सबसे ज्यादा कांकेर,कोंडागांव, बीजापुर और दंतेवाड़ा में कोरोना विस्फोट हुआ है हालांकि पिछले दिनों में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, लेकिन बढ़ते आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता  जताई है.


वहीं कोरोना से बचने के लिए पूरे बस्तर संभाग में किसी तरह से कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पतालों में इलाज के लिए सारी तैयारियां पूरी कर रखने की बात कह रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए किसी तरह की नियमों का पालन लोगों को नहीं करवाया जा रहा है, जिसकी वजह से कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बना हुआ है.


सबसे ज्यादा इस जिले में हैं एक्टिव केस


स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक शनिवार रात को बस्तर संभाग के कांकेर जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस मिले हैं, वर्तमान में कांकेर में 86 एक्टिव मरीज हैं, वही कोंडागांव में 37, दंतेवाड़ा में 35 ,बीजापुर में 38, नारायणपुर में 16 ,सुकमा में 5 और बस्तर जिले में 1 एक्टिव केस है, कुल मिलाकर बस्तर संभाग के 7 जिलों में 218 एक्टिव केस है, हालांकि स्वास्थ विभाग का कहना है कि इसमें से अधिकांश मरीज को होम आइसोलेट किया गया है और कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.


कोविड संक्रमित मरीज के इलाज की सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है, हालांकि स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बढ़ रहे कोरोना के एक्टिव केस को लेकर चिंता जताई है. इधर बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा बस्तर संभाग में इससे सावधानी बरतने के लिए कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं.


 पूरे संभाग में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही मास्क का पालन करवाया जा रहा है, वहीं अस्पतालों में भी सावधानी बरतने के लिए इन नियमों की अनदेखी की जा रही है, हालांकि संभाग के सातो जिलो में कोविड  वैक्सीन के दो डोज लग जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अभी भी 60% से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज नहीं लग पाया है, फिलहाल बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन के अधिकारी इसकी रोकथाम के लिए सख्ती बरतने की बात कह रहे हैं, और खासकर जहां कोरोना संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बना होता है, वहां नियमों का पालन कराने के लिए आदेश जारी करने की  बात कह रहे हैं.