Corona Cases Increase In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, मंगलवार को इतने केस आए सामने
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 27 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच कोरोना वायरस से किसी की भी मौत नहीं हुई है. रायपुर में पांच नए मामले दर्ज किए गए, जबकि कोरबा में तीन मामले और दुर्ग में दो मामले दर्ज किए गए.
Corona Cases Increase In Chhattisgarh: देश और दुनिया में इस समय कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' से दशहत है. हालांकि देश में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम हो रही है. लेकिन कई ऐसे राज्य या शहर है, जहां कोरोना के केस बढ़े हैं. छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है. जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
मंगलवार को 27 नए मामले आए सामने
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 27 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच कोरोना वायरस से किसी की भी मौत नहीं हुई है जो राज्य के लिए अच्छी बात है. रायपुर में पांच नए मामले दर्ज किए गए, जबकि कोरबा में तीन मामले और दुर्ग में दो मामले दर्ज किए गए. 17 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इससे पहले सोमवार यानी 6 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में 44 नए मामले सामने आए थे. वहीं 5 दिसंबर को 69, 4 दिसंबर को एक भी केस सामने नहीं आया था. जबकि 3 दिसंबर को 28 केस मिले थे. 2 दिंसबर को 37 और एक दिसंबर को 21 केस मिले थे. मंगलावर को 32 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
आपको बता दें कि इस महीने में दो बार 40 से ज्यादा केस मिल चुके हैं, जिसने थोड़ी चिंता बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 10,07,038 मामले आ चुके हैं, जिसमें 13,593 मरीजों की मौत हुई तो इस समय एक्टिव केस 332 है. 9,93,113 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब तक 2,69,06,736 वैक्सीन लग चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Chattisgarh News: आतंकियों को पैसा पहुंचाने वाले को 8 साल से खोज रही थी पुलिस, इस तरह हुआ गिरफ्तार
Bastar News: बस्तर में मलेरिया का 'डंक', बच्चे और गर्भवती महिलाएं लगातार हो रहीं संक्रमित