Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को 106 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जोकि 4 महीने बाद राज्य में एक दिन में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 5 दिनों में राज्य में 300 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. 


कोरोना का हॉटस्पॉट जिला रायगढ़


बुधवार को भी बीते 5 दिनों की तरह रायगढ़ जिले में ही सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. आज 40 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद रायगढ़ जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 127 तक पहुंच गया है. रायगढ़ के नवोदय विद्यालय में अब तक दो दर्जन से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.


एक्टिव मरीजों की संख्या 463 हुई


छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में महीनों बाद कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इसमें  दुर्ग 3, राजनांदगांव 5, बालोद 1, कवर्धा 2, रायपुर 12, धमतरी 2, बिलासपुर 17, कोरबा 3, जांजगीर चांपा 13, सूरजपुर 4 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा जशपुर, बस्तर, कांकेर में भी कोरोना के मरीज  मिले हैं. इसी के साथ राज्य में  एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 463 हो गई है. 


14 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज


छत्तीसगढ़ में केवल 5 दिनों में 307 नए मरीजों की पहचान हुई है. राज्य के 9 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. इन जिलों की बात करें तो दुर्ग 45, रायपुर 82, महासमुंद 12, बिलासपुर 61, रायगढ़ 127, कोरबा 14, जांजगीर चांपा 39, सूरजपुर 21 और जशपुर 12 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है. बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा दुगना कर दिया है. मंगलवार को 11 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई थी वहीं बुधवार को 23 हजार 767 लोगों के कोरोना जांच हुई. जांच में 106 नए मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर कल से बढ़कर 0.45 फीसदी हो गई है.


इसे भी पढ़ें :


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना अलर्ट: जानिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या दिए निर्देश और गणतंत्र दिवस कैसे मनाया जाएगा


Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज तेज बारिश की संभावना, कल कई जिलों में बारिश के साथ गिरे हैं ओले