Bastar Corona Update: कोरोना ने बस्तर में मचाया कोहराम, संक्रमण से जिले में हुई पहली मौत
कोरोना की तीसरी लहर से बस्तर में पहली मौत होने की पुष्टि हुई है. बस्तर जिले के भानपुरी की रहने वाली एक महिला की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है. वह 6 जनवरी को संक्रमित हुई थी.
![Bastar Corona Update: कोरोना ने बस्तर में मचाया कोहराम, संक्रमण से जिले में हुई पहली मौत Corona created havoc in Bastar, the first death in the district due to Covid ann Bastar Corona Update: कोरोना ने बस्तर में मचाया कोहराम, संक्रमण से जिले में हुई पहली मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/a72b3dfa7f11074913386b0249bf5089_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कोरोना ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और वहीं शनिवार को कोरोना की तीसरी लहर से बस्तर में पहली मौत होने की पुष्टि हुई है. बस्तर जिले के भानपुरी की रहने वाली एक महिला बीते 6 जनवरी को कोरोना संक्रमित पायी गयी थी, तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार रात को महिला ने दम तोड़ दिया, जिसका रविवार सुबह कोरोना नियमों का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया.
एक्टिव मरीजो की संख्या 360
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बस्तर में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, बीते कुछ दिनों में ही बस्तर जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 हो गई है, जबकि बस्तर संभाग भर में शनिवार को कुल 78 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले, इनमें सबसे ज्यादा सुकमा जिले से 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि नारायणपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शून्य है. शनिवार को 78 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब बस्तर संभाग में एक्टिव मरीजों की संख्या 360 हो गई है. लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर अब प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है.
कोरोना से बचने के लिए नियमों का हो रहा है सख्ती से पालन
वहीं कोरोना की तीसरी लहर से बस्तर में हुई पहली मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है, मृत महिला के परिजनों की कोरोना जांच करने के साथ ही भानपुरी इलाके में खास सतर्कता बरतने को कहा गया है. इसके अलावा समूचे बस्तर संभाग में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और कोरोना से बचने के लिए सभी नियमो का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. इधर जगदलपुर शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच कोरोना के नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती बरती जा रही है. शहर के लाल बाग, गोल बाजार, अग्रसेन चौक, बस स्टैंड, संजय बाजार, धरमपुरा मार्ग में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने और चहरे पर मास्क न लगाने वाले लगभग 250 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 30 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया है. साथ ही नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)