Chhattisgarh News: कोरोना के तीसरी लहर के संभावनाओं के बीच, पूरे देश से इससे संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. इन सब के बीच शुक्रवार को रायगढ़ के भूपदेवपुर स्थित नवोदय ‎स्कूल के 13 छात्र कोरोना‎ पॉजिटिव मिले हैं. सभी संक्रमित बच्चे 8वीं और 10वीं कक्षा छात्र हैं.‎ कल सुबह स्कूल में तीन छात्राओं में सर्दी, खांसी बुखार जैसे ‎लक्षण दिखे तो उनकी कोविड जांच ‎कराई गई. जहां जांच में उनकी‎ रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में‎ सतर्कता बरतते हुए देर शाम को‎ उनके संपर्क में आए सभी बच्चों की जांच‎ की गई, जांच के बाद दस और छात्र में संक्रमण‎ की पुष्टि हुई. सभी संक्रमित‎ स्टूडेंट्स को हॉस्टल से गेस्ट हाऊस‎ में शिफ्ट कर दिया गया है.


देर रात‎ ‎साढ़े दस बजे तक स्वास्थ्य विभाग‎ की टीम स्टूडेंट्स की कांटेक्ट ट्रेसिंग‎ में जुटी रही. सुरक्षा के मद्देनजर भूपदेवपुर‎ स्थित नवोदय स्कूल कैंपस को‎ कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया गया‎ है. हालिया दिनों में यहां छठवीं से लेकर‎‎‎ 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई चल‎ रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों‎ के मुताबिक, यहां तीन सौ से ज्यादा‎ छात्र स्कूल परिसर में ही रहते हैं.‎ 


कोरोना पुष्टि के बाद दो सौ से ज्यादा छात्रों की गयी कोरोना जांच
दो सौ से ज्यादा सैंपल लेने के बाद,‎ खरसिया के स्वास्थ्य अधिकारियों‎ ने बताया कि संक्रमितों को स्कूल के‎ गेस्ट हाऊस में रखा गया है. सभी में‎ सामान्य लक्षण है. नियमीय देखभाल के लिए दो स्वास्थ्य‎ अधिकारियों को वहां पर तैनात कर दिया गया है.‎ संक्रमित छात्र रायगढ़ आसपास‎ इलाके के ही हैं. यह बच्चे हॉस्टल में रहकर‎ पढ़ाई करते थे. हर रविवार को यहां‎ पर बच्चों के अभिभावक से मिलने‎ की अनुमति दी जाती है. रात में ही‎ इस इलाके को कंटनमेंट जोन‎ घोषित कर दिया गया है. देर रात‎ तक पॉजिटिव स्टूडेंट्स की ट्रैवल‎ हिस्ट्री के साथ एक-एक बच्चों‎ की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।.


अभिभावक से मिलने के बाद‎ बीमार पड़ी तीन छात्राएं‎
रायगढ़ जिला के सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने‎ बताया कि, छात्रों के अभिभावक हर‎ रविवार को मिलने के लिए स्कूल‎ के हॉस्टल में आते हैं. पांच दिनों‎ पहले कई अभिभावक हॉस्टल आए‎ थे. उन अभिभावकों में से एक‎ संक्रमित मिले. उनके ही संपर्क में‎ आकर तीन छात्राओं को सर्दी,‎ खांसी, बुखार हुआ, एहतियातन‎ हॉस्पिटल में सभी छात्रों का‎ एंटीजन टेस्ट कराया गया. इस जांच के बाद उनके‎ पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद देर शाम को‎ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्टल में छात्रों की जांच शुरू की गयी. 


यह भी पढ़ें: 


Chhattisgarh News: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए जारी किया गया आदेश, जान लें कितने लोगों को होगी अनुमति


Chhattisgarh News: Omicron के खतरे के बीच दुर्ग में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, चेक करें पिछले एक हफ्ते का आंकडा