Coronavirus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 584 नए कोरोना केस, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी संक्रमित
Corona Virus in Chhattisgarh : राज्य में कोरोना फिर तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 584 नए मामले मिले हैं. दो मरीजों की मौत हो गई है. प्रदेश में कुल 2986 लोग कोरोना ग्रस्त हैं.
Durg : छत्तीसगढ़ में मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ लोगों को मौसमी बीमारियों का भी डर सताने लगा है. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भी कम नहीं हो रही है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 584 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
24 घंटे में मिले कोरोना के 584 नए मरीज
छत्तीसगढ़ में 20 अप्रैल को 6145 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें कोरोना के 584 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.50 हो गई है. प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक बार फिर सबसे ज्यादा कोरोना के 101 मरीज मिले हैं. रायपुर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 396 पहुंच गई है. जबकि राजनांदगांव, दुर्ग, सरगुजा में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 100 ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों की संख्या 2986 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है.
अब 27 जिलों में हैं कोरोना के एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ के 27 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर से 101, राजनांदगांव से 46, सरगुजा से 60, दुर्ग से 38, रायगढ़ से 27, बिलासपुर से 20, बलौदाबाजार से 8, बेमेतरा से 24, कोरबा से 16, कांकेर से 30, सूरजपुर से 31, धमतरी से 14, बालोद से 24, महासमुंद से 23, कोरिया से 31, गौरेला- पेंड्रा - मरवाही से 28, गरियाबंद से 5, जांजगीर चांपा से 15, बीजापुर से 10, दंतेवाड़ा से 5, नारायणपुर से 1, कबीरधाम से 9, बलरामपुर से 3, बस्तर से 7, जशपुर से 2, सुकमा से 4, मुंगेली से 2, कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
पूर्व मंत्री भी आए कोरोना की चपेट में
छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार में मंत्री रहे अमर अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अमर अग्रवाल ने ट्वीट करके पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि लक्षण देखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट कराया और मेरा टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. मंत्री ने लोगों से अपील में कहा है कि मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं वे भी कोरोना टेस्ट करवा लें. इधर, शासन-प्रशासन बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अलर्ट मोड में है. छत्तीसगढ़ में प्रशासन अब कोरोना टेस्टिंग पर ज्यादा फोकस कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Coronavirus in Chhattisgarh: 24 घंटे में हुआ बड़ा कोरोना विस्फोट, एक दिन में 619 नए संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कंप