Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना (Corona) के डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं. अब यह आंकड़ा बढ़कर 600 से ऊपर हो गया है. पिछले 24 घंटे में 619 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अब एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों (corona Positive cases) की संख्या बढ़कर 2776 हो गई है. इस बीच एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. 


छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण फैल गया है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 6606 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, इनमें से 619 लोक कोरोना से संक्रमित मिले. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.37 हो गई है. 


छत्तीसगढ़ के सभी 25 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित


छत्तीसगढ़ के 25 जिलों से कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश के दो ही ऐसे जिले हैं, जहां अभी तक कोरोना के कोई मरीज नहीं मिले हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 83, राजनांदगांव से 51, सरगुजा से 50, दुर्ग से 39, रायगढ़ से 37, बिलासपुर से 35, बलौदाबाजार से 34, बेमेतरा से 26, कोरबा से 21, कांकेर से 27, सूरजपुर से 20, धमतरी से 31, बालोद से 16, महासमुंद से 18, कोरिया से 21, कोंडागांव से 23, गौरेला- पेंड्रा - मरवाही से 4, गरियाबंद से 6, जांजगीर चांपा से 8, बीजापुर से 6, दंतेवाड़ा से 13, नारायणपुर से 5, कबीरधाम से 26, बलरामपुर से 4, बस्तर से 5, जशपुर से 8, सुकमा से 2, कोरोना संक्रमित पाए गए और शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.


24 घंट में कोरोना के 600 का आंकड़ा हुआ पार


19 अप्रैल की तारीख तक छत्तीसगढ़ में 619 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वही अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या बढ़कर 2776 हो गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का आंकड़ा अब बढ़कर 500 से ज्यादा पहुँच गया है. वही छत्तीसगढ़ में पॉजिटिवीटी दर अब बढ़कर 9.37 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटो में छत्तीसगढ़ में 6606 लोगो का कोरोना के जांच किया गया है. जिनमे से 619 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं, कोरोना से एक कि मौत हुई है.


लोगों सावधानी बरतने की जरूरत


छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लोगों को अब बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले कुछ दिनों में ही छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों में तेजी से वृद्धि हुई है. ऐसे में जनता को भी सतर्क रहना पड़ेगा. साथ ही सरकार को बढ़ते कोरोना को लेकर कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा. ताकि शुरुआती दौर में ही बढ़ते कोरोना संक्रमण रोका जा सके. ताकि, कोरोना के दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ ने कोरोना का जो दंश झेला है, वह अब दुबारा न हो.


ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में  संसद भवन पहुंची नक्सलगढ़ की छात्रा, निर्भय होकर रखी अपनी बात, जानें क्या कहा