Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, 24 घंटे में मिले 16 नए मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मामले रायगढ़ जिले से 16 संक्रमितों की पहचान हुई है.
Raigarh Become Corona Hotspot: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मामले रायगढ़ जिले से 16 संक्रमितों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले कोरोना का हॉटस्पॉट माना जा रहा है. सर्वाधिक एक्टिव मरीज रायगढ़ में ही सामने आए है. वहीं पिछले 24 घंटे में रायगढ़ से 16,बिलासपुर से 6, दुर्ग और रायपुर में 5-5 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा महासमुंद 2, मुंगेली 1 और अन्य राज्य से 2 संक्रमितों की पहचान हुई है और इन्हीं 24 घंटे में 20 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं रायगढ़ जल में शुक्रवार को 13 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और पिछले दो दिनों में दो संक्रमितों ने दम तोड़ा है. इसके साथ राज्य में अबतक कोरोना से मारने वालों की संख्या 13 हजार 597 हो गई है.
रायगढ़ जिला कोरोना का नया केंद्र
सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज वाले जिलों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा रायगढ़ जिले में 83 तक एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग 38, रायपुर 60, बिलासपुर 35, कोरबा 13, महासमुंद 12, सूरजपुर 16 है. अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 313 पर पहुंच गई गई है. वहीं राज्य में अबतक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 7 हजार 577 एक्टिव मरीज मिल चुके हैं. इसमें से इसमें से 9 लाख 93 हजार 667 मरीज ने कोरोना को मात दी है.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ओमिक्रॉन को लेकर चेताया
बढ़ते संक्रमण को लेकर शनिवार को एक स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद टी एस सिंहदेव ने कहा कि, अबतक 108 देशों में ओमि क्रॉन पहुंचा है. इन देशों का ग्राफ दिखाता है की तीव्र गति से इन देशों केस बढ़ा है. छत्तीसगढ़ चारो तरफ से घिर गया है. ये ऐसी चीज है की होनी ही है. वैश्विक स्तर का कोई अनुभव नहीं बताता की ये बहुत खतरनाक है घातक है बहुत ज्यादा बीमार कर रहा है. आएगा फैलने की स्थति बनती है तो हमारे पास दूसरे लहर से ज्यादा तैयारी है. दो साल में सबको मालूम हो गया है की कोरोना क्या है. मार्च में 2020 में कोरोना का पहला केस छत्तीसगढ़ में आया था. हल्के में मत लीजिए कोई डर की बात नहीं है. सावधानी बरतेंगे तो नियंत्रित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Omicron in Chhattisgarh: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी बैठक कर शुरू की तैयारियां
Bomb in Bastar: धनोरा के कच्ची सड़क पर 2 टिफिन बम बरामद, जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश