(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: दुर्ग जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान, अब तक जिले में 77 हजार लोगों ने लगाया बूस्टर डोज
Durg campaign of vaccination: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया जा रहा है. राज्य में रोजाना दस हजार से ज्यादा लोग बूस्टर डोज लगवा रहे हैं. यहां जानें पूरी डिटेल.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों का दोनों कंप्लीट हो चुका है. उन लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 1434614 लोगो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वह पिछले कुछ दिनों में ही 77000 लोगों ने बूस्टर डोज लगवा चुके हैं.
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
कोविड संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और इसे रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसको लेकर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड - 19 को लेकर समीक्षा बैठक ली गई और कोविड-19 से बचाव के लिए प्रभावी रणनीति को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कोविड टीकाकरण के बूस्टर डोज स्कूली बच्चों में टीकाकरण की स्थिति और सभी आयु वर्ग में टीकाकरण की वर्तमान स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों से कलेक्टर ने जानकारी ली.
अब तक जिले में कितने लोगों को लग चुका है वैक्सीन
दुर्ग जिला में अब तक अबतक 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के अंतर्गत 62 हजार 31 को प्रथम डोज व 44 हजार 216 को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत 1 लाख 16 हजार 89 को प्रथम डोज व 82 हजार 656 को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है. 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत 10 लाख 29 हजार 123 को प्रथम डोज व 9 लाख 79 हजार 606 को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अंतर्गत 1 लाख 46 हजार 175 को प्रथम डोज व 1 लाख 14 हजार 466 को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है. फ्रंट लाईन वर्कर वर्ग के अंतर्गत 26 हजार 129 को प्रथम डोज व 17 हजार 153 को द्वितीय डोज एवं हेल्थ केयर वर्कर वर्ग के अंतर्गत 20 हजार 399 को प्रथम डोज व 15 हजार 660 को द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन लगाया जा चुका है.
महा अभियान चलाकर लोगों को लगाया जा रहा है बूस्टर डोज
संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. बूस्टर डोज लगवाने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर जिले में अभियान भी चलाया जा रहा है. 18 से 59 आयु वर्ग के हितग्राहियों को निशुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. शनिवार को पदमनाभपुर के जनता मार्केट टीकाकरण केंद्र में 175 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई गई. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त से जानकारी के अनुसार जिले में 14 लाख 34 हजार 614 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से 13 लाख 85 हजार 946 हितग्राहियों को पहला और 12 लाख 55 हजार 132 हितग्राहियों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है.
रोजाना दस हजार से ज्यादा लोग लगवा रहे हैं बूस्टर डोज
वहीं बूस्टर डोज लगवाने वाले हितग्राहियों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना औसतन नौ से 10 हजार हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. जिले में अब तक एक लाख 77 हजार 606 हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाया जा चुका है.
दुर्ग जिले में कोरोना के 73 नए मरीज मिले
दुर्ग जिले में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में 648 लोगों की कोरोना जांच कराई गई. 73 कोरोना संक्रमित नए मरीजो की पहचान हुई है.अब दुर्ग जिला में 546 कोरोना के मरीज एक्टिव है.
इसे भी पढ़ें: