Corona New Variant Alert: पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona New Variant Omicron) को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. प्राभावित देशों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन करने का निर्णय लिया गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के सामने नए वेरिएंट को पहचानने की चुनौती बड़ी है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए जांच की अनुमति नहीं है.
राज्य एपिडेमिक डॉयरेक्टर डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए सैंपल की जांच के लिए अलग अलग सेंटरों में व्यवस्था की है. छत्तीसगढ़ के सैंपल हर 15 दिन के अंतराल में 10 प्रतिशत तक नए वेरिएंट की जांच के लिए विशाखापट्टनम भेजा जा रहा है. वहां विशेषज्ञ सैंपलों का परीक्षण करते हैं और पता लगाते हैं कि कौन सा वेरिएंट कितना खतरनाक है. कई बार सैंपलों की रिपोर्ट आने में देर होने से नई चुनौतियां सामने खड़ी हो जाती हैं. उन्होंने ककहा कि रायपुर के एम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है. अगर केंद्र सरकार रायपुर एम्स में परिक्षण की अनुमति दे दे तो विशाखापट्टनम से रिपोर्ट मिलने का समय बच जाएगा.
रायपुर एयरपोर्ट में एक बार फिर कोरोना जांच और प्रभावित देशों से आने वाले नागरिकों पर नजर रखी जा रही है. रायपुर एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर राकेश रंजन सहाय ने बताया कि कोरोना के दोनों डोज लगवा चुके यात्रियों पर आने जाने में कोई प्रतिबंध नहीं है. लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाने वाले यात्रियों को कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सफर की अनुमति है. शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट से कुल 62 उड़ानों ने आगमन और प्रस्थान किया. इसमें आने वाले यात्रियों की संख्या 4 हजार 283 जबकि उड़ाने भरने वालों की संख्या 4 हजार 199 रही है. कुल यात्रियों की तादाद 8 हजार 492 है. इधर, रायपुर सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि एयरपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम तैनात है. विदेश से आने वाले यात्रियों को होम आइसोलेशन पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. एक-एक यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फोन से जानकारी ले रहे हैं.