Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच करने का निर्देश दिया है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए हवाई अड्डों और अंतरराज्यीय सीमा जांच चौकी पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच करने के संबंध में निर्देश जारी किया है.


यात्रियों की जांच होगी


उन्होंने बताया कि इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि राज्य के सभी हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों तथा अन्य राज्यों से अंतरराज्यीय सीमा जांच चौकी के माध्यम से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय सीमा जांच चौकी पर कोविड-19 जांच के लिए परिवहन विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच दल तैनात करने के लिए कहा गया है.


Chhattisgarh Wearther Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की बेरुखी से किसान परेशान, इन 23 जिलों में सामान्य से कम बारिश


निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा


अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने लिए कहा है.


बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 125 नए मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में मरीज मिले हैं. दुर्ग में पिछले 24 घंटों में 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं राजधानी रायपुर में 26, बिलासपुर में 8, बेमेतरा और सरगुजा में 9-9 मरीज मिले हैं. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.


Panchayat By-Elections: छत्तीसगढ़ में आज पंचायत उप चुनाव, पंच और सरपंच के इतने पदों के लिए हो रही वोटिंग