Chhattisgarh Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में 81 नए कोरोना केस सामने आये, एक व्यक्ति की मौत
Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना केस में तेजी देखने को मिल रही है. राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 81 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक की मौत हो गई है.
Chhattisgarh Corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के 81 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 26 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 442 है. वहीं एम्स रायपुर में कोविड का इलाज करा रहे 48 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई.
स्टेट एपिडेमिक कंट्रोलर ने दी ये अहम जानकारी
हालांकि स्टेट एपिडेमिक कंट्रोलर डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि वह किडनी फेल होने और डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. यह अप्रैल में कोविड से होने वाली दूसरी मौत है. वहीं दूसरी ओर इस बीमारी का सामना करने के लिए चिकित्सा अधिकारी कमर कस चुके हैं. अस्पतालों को उपलब्ध बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
किसी भी लक्षण के होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह
जनता को एहतियात बरतने और भीड़ से बचने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी गई है. मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे की समस्या, हृदय रोग से पीड़ित रोगियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और किसी भी लक्षण के होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है.
पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते आंकड़ों को लेकर सरकार के साथ-साथ आम जनता भी चिंतित नजर आ रही है. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य फिलहाल बंद है. सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन का इंतजार है, उसी के आधार पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि अभी भी बड़ी तादाद में जिले के लोगों को बूस्टर डोज लगनी बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में सर्दी और खांसी के वेरिएंट के रूप में कोरोना के मरीज आ रहे हैं. पूरे जिले के स्वास्थ्य महकमे को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गये हैं.
इसे भी पढ़ें: