Chhattisgarh Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में मिले कोराना के 370 नए मरीज, 2 लोगों की मौत; जानें कितनी एक्टिव मरीजों की संख्या
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.51 फीसदी हो गया है.

Coronavirus Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) रोजाना कोरोना (Corona) के नए मरीज बड़ी तादाद में मिल रहे हैं. हर रोज ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में हालात ये है कि अब रोजाना 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में अब कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज दुर्ग (Durg), बिलासपुर (Bilaspur), रायपुर (Raipur), राजनांदगांव (Rajnandgaon) और धमतरी (Dhamtari ) में हैं. छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1260 हो गई है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 370 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.51 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटो में प्रदेश भर में हुए 4926 सैंपलों की जांच हुई है. इसमें 370 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में कोरोना से 2 लोगो की मौत भी हुई है. वहीं 102 लोग होम आईसोलेशन में कोरोना से ठीक हुए हैं.
25 जिलों में पाए गए कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ के 25 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के मुंगेली से 2, नारायणपुर से 2, गौरेला-पेंड्रा - मरवाही से 3, बालोद से 4, जशपुर से 4, दंतेवाड़ा से 4, कबीरधाम से 7, कोरबा से 7, जांजगीर-चांपा से 7, बलरामपुर से 8, रायगढ़ से 9, बलौदाबाजार से 11 महासमुंद से 13, बीजापुर से 13, कांकेर से 14, बेमेतरा से 16, कोरिया से 18, धमतरी से 20, सरगुजा से 23, राजनांदगांव से 26, सूरजपुर से 26, दुर्ग से 29, गरियाबंद से 29, बिलासपुर से 34 और रायपुर से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया हैं.
सरकार को बड़ा फैसला लेने की जरूरत
छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. लेकिन अब सरकार को बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा. हालांकि प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं. लेकिन अब लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. रोजाना यहां 200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. अब जरूरी है कि लोग कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

