Chhattisgarh Coronavirus Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Corona) संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य के 26 जिलों में में कोरोना संक्रमण का असर दिख रहा है. इसके अलावा अब कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ  संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.


इसके साथ इस महीने अबतक कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 9 हो गया है. साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 156 हो गया है. दरअसल, राज्य में पिछले 24 घंटे में 450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये आंकड़ा पिछले 6 महीने में सबसे अधिक है. इसके साथ शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें राजनांदगांव (Rajnandgaon), रायपुर (Raipur) और बिलासपुर (Bilaspur) में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं लगातार कोरोना के केस बढ़ने के चलते राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1761 हो गई है. 


रायपुर में मिले 55 नए मरीज


चिंता की बात ये भी है कि प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर भी तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश भर में हुए 4328 सैंपलों की जांच में 450 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 10.40 फीसदी दर्ज की गई. अप्रैल महीने की शुरुआत में राज्य में केवल 10 जिलों में कोरोना संक्रमण का असर था. लेकिन 15 दिन में राज्य के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 26 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा नए मरीज रायपुर में मिले हैं. रायपुर में शनिवार को 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.


26 जिलों में कोरोना संक्रमण फैला


इसके अलावा दूसरे जिलों की बात करें तो सूरजपुर से 36, बिलासपुर से 31, राजनांदगांव से 29, धमतरी से 28, कांकेर से 27, बेमेतरा से 25, सरगुजा से 25, कोंडागांव से 25, कोरिया से 26, दुर्ग से 26, महासमुंद से 21, बलौदाबाजार से 16, गौरेला - पेंड्रा - मरवाही से 12, दंतेवाड़ा से 10, रायगढ़ से 11, सुकमा से 5, जशपुर से 5, कबीरधाम से 5, गरियाबंद से 5, कोरबा से 6, बालीद से 9, बीजापुर से 1, जांजगीर-चांपा से 3, नारायणपुर और बलरामपुर जिले से 4-4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.


इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा मामले


छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है. इन जिलों में लगातार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. खासकर राजधानी रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 200  को पार हो गई है. शनिवार को मिले नए केस के बाद जिले में अब रायपुर 219 सक्रिय मरीज हैं. इसके अलावा दुर्ग 147, राजनांदगांव 153, बिलासपुर 140, सरगुजा 99, सूरजपुर 120, धमतरी 96, महासमुंद 86, गरियाबंद 73, कांकेर 86 और कोरिया में 61 सक्रिय मरीज हैं.


Sukma News: सुकमा में आदिवासी परिवारों के धर्मांतरण पर भड़के ग्रामीण, घरों में तोड़फोड़ कर लगाई आग